दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि वह 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन (Ram Mandir inauguration) में शामिल होने नहीं जाएंगे। वह बाद में माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ अयोध्या जाएंगे। 

नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार किया है।

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का न्योता मिला है, लेकिन उन्होंने नहीं जाने का फैसला किया है। इसकी वजह माता-पिता, पत्नी और बच्चों को बताया है। केजरीवाल ने कहा है वह उद्घाटन के बाद परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे।

Scroll to load tweet…

अयोध्या के लिए अधिक ट्रेनें चलाने की करेंगे कोशिश

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद हमारी कोशिश रहेगी कि अयोध्या के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलें। अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने के लिए लोगों में बहुत उत्साह है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हम कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या जा सकें। इसके लिए अधिक ट्रेनें लगाई जाएं।"

यह भी पढ़ें- राम मंदिर: विराट कोहली को मिला पत्नी संग आने का न्योता, इन खिलाड़ियों को भी मिला निमंत्रण

उन्होंने कहा, “उनका एक पत्र आया था। इसके बाद हमने उनको फोन किया। पता चला कि उनकी ओर से लोग औपचारिक निमंत्रण देने आएंगे, लेकिन कोई नहीं आया। पत्र में लिखा है कि बहुत ज्यादा वीवीआईपी और वीआईपी आएंगे इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक ही व्यक्ति के वहां आने की अनुमति होगी। मैं चाहता हूं कि अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को रामलला के दर्शन कराऊं। मैं बाद में अपने परिवार के साथ जाऊंगा।”

यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर: रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति के साथ निकाली गई शोभा यात्रा, मंदिर परिसर पहुंची मूर्ति