सार
महिला भाजपा नेता का शव रविवार (11 जून) को असम के गोलपारा जिले के अंतर्गत कृष्णाई के सालपारा में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 के पास मिला था।
Assam BJP leader dead body found: असम की बीजेपी की एक महिला नेत्री का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। महिला नेता का शव गोलपारा जिले के कृष्णाई के सालपारा में मिली है। राष्ट्रीय राजमार्ग 17 के पास मिली डेडबॉडी की पहचान बीजेपी जिला सचिव जोनाली नाथ के रूप में हुई है। शव के मिलने और वहां मौजूद परिस्थितियों से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को हत्या का संदेह
गोलपारा पुलिस ने बीजेपी नेत्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों को इस घटना में हत्या का संदेह लग रहा है। पुलिस का मानना है कि बीजेपी नेत्री की साजिश से हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए एनएच के आसपास फेंका गया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थितियां स्पष्ट होंगी।
बीजेपी नेताओं ने जोनाली नाथ के निधन पर जताया शोक
बीजेपी के सहयोगियों ने जोनाली नाथ के निधन की जानकारी होने के बाद सोशल मीडिया पर शोक संदेश पोस्ट कर उनको श्रद्धांजलि दी। असम बीजेपी के प्रवक्ता ज्यूरी शर्मा बोरदोलोई ने कहा कि जोनाली नाथ अपनी 'अटल प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों' के लिए जानी जाती हैं। शर्मा ने एक ट्वीट में कहा, "हम दु:ख से भरे हुए हैं, फिर भी हम आशान्वित हैं कि उनके असामयिक निधन की परिस्थितियों पर प्रकाश डालने के लिए गहन जांच की जाएगी।"
असम के मंत्री बिमल बोरा ने भी जोनाली नाथ के निधन पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि जोनाली नाथ की दु:खद मौत से गहरी पीड़ा पहुंची है। इस नृशंस कृत्य के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को परिणाम भुगतने होंगे और उनको न्याय मिलेगा।
शाम को घर से किसी निजी काम के लिए निकली...
पुलिस के मुताबिक, जोनाली नाथ के परिवार के सदस्यों ने बताया कि रविवार की शाम को वह किसी निजी काम से घर से निकली थीं। परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे किसी निजी काम से इस्लामपुर के लिए निकली थी। शाम करीब सात बजे उनके पति ने फोन करने की कोशिश की तो फोन नहीं लग रहा था। घरवाले कई बार उनका फोन मिलाया लेकिन वह नहीं मिल रहा था। काफी देर तक फोन नहीं मिलने के बाद परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रविवार की रात करीब 12 बजे हाईवे पर एक महिला की लाश मिली। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। पहचान जोनाली नाथ के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: