सार

असम के मंत्री पीजूष हजारिका ने अपने चुनावी भाषण के दौरान कुछ ऐसा कि वह चर्चा का विषय बन गया है। पीजूष भाजपा के मंत्री होने के कारण ने उनकी ओर से किए गए कार्य ने विरोधियों को बोलने का मौका दे दिया है। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। ऐसे में असम के मंत्री पीजूष हजारिका भी प्रदेश के बक्सा कोकराझार लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा कर रहे थे। वह जनता को संबोधित कर रहे थे कि इसी दौरान आसपास स्थित मस्जिद से नमाज की आवाज आने लगी इस पर पीजूष ने कुछ देर के लिए अपनी स्पीच रोक दी। उनके अचानक स्पीच बोलने के दौरान चुप होने पर पहले तो लोग भी सोच में पड़ गए, बाद में उन्हें बात समझ आई। 

बारपेटा, धुबरी, गुवाहाटी और कोकराझार में होगा मतदान
लोकसभा का तीसरा चरण 7 मई को है। इसके लिए चुनाव प्रचार जोरों पर किया जा रहा है। तीसरे चरण में असम में चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बारपेटा, धुबरी, गुवाहाटी और कोकराझार में मतदान किया जाएगा। इससे राज्य की सभी 14 सीटों पर मतदान पूरा होगा। इससे पहले असम की इन सीटों पर पिछले दो चरणों में भी 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। 

पढ़ें फटा दिखाई देता है राहुल गांधी की झूठ का बुर्का, राम मंदिर का भी कर रहे दुष्प्रचार: प्रेम शुक्ल

ये चारों सीटें बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अहम है। भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर इस बार कुल 400 सीटों हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में मोदी ब्रिगेड राज्य में अपनी सीटों की संख्या को बढ़ाने को लेकर जुगत लगा रही है।

राहुल भी अजान पर हुए थे खामोश
पीजूष हजारिका के नमाज के दौरान भाषण देते समय खामोश हो जाने वाला वाकया कुछ दिन पहले राहुल गांधी के ऐसे ही एक वायरल वीडियो की भी याद दिलाता है। उस वीडियो में भी राहुल भाषण के दौरान अजान की आवाज आने पर चुप हो गए था जिसके बाद यह मामला कुछ दिनों तक सुर्खियों में रहा था।

देखें वीडियो