सार
Attack on Owaisi : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच 3 फरवरी को ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे। इस दौरान कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही थी।
हैदराबाद। एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) इस समय यूपी चुनावों (Uttar Pradesh election 2022) में सक्रिय हैं। पिछले दिनों मेरठ में उनकी गाड़ी पर कथित तौर पर हमला हुआ था। हालांकि, ओवैसी को हमले में खरोंच तक नहीं आई थी। इस बीच उनकी सलामती के लिए उनके समर्थक दुआएं कर रही हैं। AIMIM चीफ सलामत रहें, इसके लिए उनके समर्थकों ने 100 बकरों की कुर्बानी दी है। बकरों की यह कुर्बानी हैदराबाद के एक व्यापारी ने दी है। मालाकपेट विधायक और एआईएमआईएम नेता अहमद बलाला की मौजूदगी में व्यापारी ने यह कुर्बानी दी। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता की लंबी उम्र के लिए यह कुर्बानी दे रहे हैं।
ओवैसी पर हमला करने वाला उनके प्रत्याशी का दोस्त था
ओवैसी पर हमला करने वाले दो लोगों को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि ओवैसी की गाड़ी पर फायर करने वाला व्यक्ति सचिन उनकी पार्टी के प्रत्याशी आरिफ का दोस्त था। जांच में पता चला है कि सचिन ने ओवैसी को मारने की प्लानिंग की थी। वह उनके हिंदू विरोधी बयानों से नाराज था। इसी मकसद से उसने ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी से दोस्ती बनाई थी।
ओवैसी बोले - नहीं चाहिए जेड सिक्योरिटी, मुझे A कैटेगिरी का शहरी बनाइये ताकि मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच 3 फरवरी को ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे। इस दौरान कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया था। इस मामले के एक आरोपी को ओवैसी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके से पकड़ लिया था। दूसरे आरोपी को बाद में गिरफ्तार किया गया। हमलावरों ने पूछताछ में बताया था कि वे ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों की वजह से नाराज थे। हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन ओवैसी ने कहा कि जेड सिक्योरिटी नहीं, ए कैटेगरी का शहरी बनाइए, ताकि मेरे और आपके बीच अंतर नहीं रहे।
ओवैसी के साथ हुई घटना को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल? यूजर्स ने बताया 'फिल्मी कहानी'