प.बंगाल सरकार ने गुरुवार को फैसला किया है कि राज्य में सभी मिठाई की दुकानें लॉकडाउन में भी 8 घंटे घुली रहेंगी। इससे पहले इन दुकानों को चार घंटे तक खोलने का आदेश दिया गया था। 

कोलकाता. प.बंगाल सरकार ने गुरुवार को फैसला किया है कि राज्य में सभी मिठाई की दुकानें लॉकडाउन में भी 8 घंटे घुली रहेंगी। इससे पहले इन दुकानों को चार घंटे तक खोलने का आदेश दिया गया था। 

20 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने मिठाई की दुकानों को 12 मार्च से शाम 4 बजे का खुले रखने के लिए कहा था। लेकिन अब मिठाई दुकानदारों का अपील पर यह फैसला बदलकर और ज्यादा समय दिया गया है। यहां पहले से ही मिठाई को जरूरत के सामान में शामिल किया गया है और लॉकडाउन में भी दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया। 

Scroll to load tweet…

दोपहर में नहीं आते ग्राहक
ममता बनर्जी ने कहा, दुकानदारों ने उनसे कहा, 12-4 का वक्त काफी कम है। ज्यादातर ग्राहक दोपहर में खरीदने के लिए नहीं आते। इसलिए अब मिठाई की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों का मानना है कि मिठाई को जरूरी सर्विसों में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि मिठाई की दुकानें खुली रहने से यहां भीड़ इकट्ठा होगी और लॉकडाउन का उद्देश्य खत्म हो जाएगा।