सार

बेंगलुरु कोर्ट ने राहुल गांधी डिफेमेशन केस में उनको जमानत दे दी है। लोकसभा चुनाव में बेहतर परफॉर्मेंस के बाद कांग्रेस के लिए अच्छी खबरें आने लगी हैं। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव इंडिया ब्लाक के जबरदस्त परफॉरमेंस के बाद से कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए अच्छी खबर ही आ रही है। बेंगलुरु कोर्ट ने डिफेमेशन केस में राहुल गांधी को जमानत दे दी है। राहुल गांधी के खिलाफ BJP ने मामला दर्ज कराया था। कांग्रेस ने बीजेपी पर 40% कमीशन का आरोप लगाते हुए अखबार में विज्ञापन दिया था। कोर्ट से बेल मिलना इस मामले में राहुल गांधी के लिए बहुत बड़ी राहत है। इसके साथ ही सुरक्षा के आधार पर डीके सुरेश को भी जमानत दे दी गई है। प्रकरण में अगली सुनवाई 30 जुलाई के बाद होगी जिसमें आगे की कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

भ्रामक विज्ञापन और झूठे प्रचार का था आरोप
कांग्रेस पर 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पूर्व भ्रामक विज्ञापन चलाने और झूठे प्रचार में शामिल होने का आरोप भाजपा की ओर से लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। भाजपा का आरोप है इससे कथित तौर पर पार्टी की छवि धूमिल हुई है। भाजपा ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई थी।

पढ़ें  अग्निवीर स्कीम को लेकर JDU ने दिए संकेत, कही ऐसी बात जिसे पीएम मोदी के फैसले पर उठे सवाल, जानें पूरा मामला

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को पहले ही मिल चुकी बेल
अदालत ने मामले में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को 1 जून को पेशी कराई थी। इस दौरान मामले में सीएम सिद्धारमैया ने बेल मिलने के बाद टिप्पणी की थी कि मैं कानूनी रूप से जरूरी होने पर न्यायाधीश के समक्ष पेश हुआ था। मुझे बेल मिल गई है। मेरे खिलाफ निजी शिकायत दर्ज कराई गई थी। केपीसीसी अध्यक्ष और राहुल गांधी भी कोर्ट में पेश होंगे। 

कोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में 7 जून यानी आज जमानत दी है। मामले में अगली सुनवाई 30 जुलाई के बाद होने की बात कही गई है।