सार
वीर सावरकर को लेकर एक बार फिर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर राहुल गांधी के बयान को लेकर नाराज हैं। उन्होंने वीर सावरकर का कथित अपमान करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
मुंबई. स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर(VD Savarkar) उर्फ वीर सावरकर(विनायक दामोदर सावरकर) को लेकर एक बार फिर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर राहुल गांधी के बयान को लेकर नाराज हैं। उन्होंने वीर सावरकर का कथित अपमान करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। रंजीत सावरकर ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी और कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया है, अतीत में भी वे ऐसा करते आए हैं। इसलिए मैंने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है।"
पहले जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा?
मंगलवार(15 नवंबर) को राहुल गांधी ने जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर हिंगोली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आदिवासी सम्मेलन में भाग लिया था। यहां राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर अंग्रेजों से पेंशन लेते थे। वे कांग्रेस के खिलाफ काम करते थे। राहुल गांधी ने सावरकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन ली और जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने ब्रिटिश प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद उनके लिए काम किया।
राहुल गांधी ने कहा था-"अंडमान जेल में सावरकर ने एक पत्र लिखा और अंग्रेजों से कहा कि उन्हें माफ कर दो और उन्हें जेल से रिहा कर दो। वीर सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन ली, उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ काम किया। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अंग्रेजों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और उनकी सेना में शामिल हो गए। सावरकर और बिरसा मुंडा के बीच अंतर यह है कि उन्होंने(मुंडा) 24 साल की उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।"
सावरकर के पोते ने कही ये बात
रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, "मैं हमारे नेता स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने के लिए शिकायत दर्ज कराऊंगा।" रंजीत सावरकर ने इस अपमान की तुलना सीरियल अपराधी से की। उन्होंने कहा-"राहुल गांधी एक सीरियल अपराधी हैं। वे 2017 में भी ऐसा कर चुके हैं।" रंजीत सावरकर ने कहा, "कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करने की कोशिश कर रही है। वीर सावरकर का अपमान करने के उसी एजेंडे का उपयोग करती है।"
बता दें कि 2020 से विनायक दामोदर सावरकर को लेकर विवाद तूल पकड़ा हुआ है। कांग्रेस सेवा दल की किताब में बताया गया कि नाथूराम गोडसे और सावरकर के बीच शारीरिक संबंध थे।
यह भी पढ़ें
RSS लीडर का आरोप-गांधी ने नेहरू-जिन्ना के बजाय बोस या पटेल को बातचीत के लिए चुना होता, तो बंटवारा नहीं होता
नोट की राजनीति: भाजपा नेता राम कदम ने करेंसी पर PM मोदी, शिवाजी और सावरकर के फोटो छापने की रख दी डिमांड
सावरकर V/s कांग्रेस: राजनाथ बोले-खुद से नहीं, 'गांधी' के कहने पर लगाई थी दया याचिका; वे महानायक थे और रहेंगे