सार
कलामासेरी में हुए विस्फोट को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने सीएम पिनाराई विजयन पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे तुष्टिकरण की राजनीति की कीमत बताया है।
नई दिल्ली। केरल के एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए बम धमाकों में एक महिला की मौत हुई और 37 लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर भाजपा ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि केरल ऐसा राज्य बन गया है जहां भीड़ में हमले और विस्फोट लगातार होते रहते हैं।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बम धमाके का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "कांग्रेस और सीपीएम की तुष्टिकरण की राजनीति की कीमत हमेशा सभी समुदायों के निर्दोष लोगों को भुगतनी पड़ेगी। इतिहास ने हमें यही सिखाया है।"
केरल में की जा रही तुष्टिकरण की निर्लज्ज राजनीति
राजीव चन्द्रशेखर ने लिखा, "केरल में तुष्टिकरण की निर्लज्ज राजनीति की जा रही है। नफरत फैलाने और जिहाद का आह्वान करने के लिए हमास के आतंकी को आमंत्रित किया गया। यह कांग्रेस/सीपीएम/यूपीए/भारत गठबंधन के बेशर्मी भरे मानकों के अनुसार है। यह गैरजिम्मेदाराना पागलपन भरी राजनीति की पराकाष्ठा है।"
यह भी पढ़ें- केरल में सीरियल बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट, हर ओर फोर्स तैनात
उन्होंने हिलेरी क्लिंटन द्वारा कही गई बात को भी लिखा है। यह है, "अगर आप अपने बैकयार्ड में सांपों को रखते हैं तो उनसे यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे। आप जानते हैं कि अंततः वे सांप जिनके भी पिछवाड़े में होंगे उन्हें मार डालेंगे।"
यह भी पढ़ें- एर्नाकुलम धमाका: IED के निशान मिले, टिफिन बॉक्स में बम लाने की संभावना