सार
पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस सहित INDIA एलायंस का न मिशन है और ना ही विजन है। यह केवल कमीशन, करप्शन, डिविजन और डिसरप्शन का काम करते है।
BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा बेरोजगारी मुद्दा को संसद में स्मोक कैन फोड़ने पर कांग्रेस नेता को कटघरे में खड़ा कर दिया। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस सहित INDIA एलायंस का न मिशन है और ना ही विजन है। यह केवल कमीशन, करप्शन, डिविजन और डिसरप्शन का काम करते है। राहुल गांधी सहित कांग्रेस का इकोसिस्टम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर संसद सुरक्षा चक्र तोड़ने वालों को मासूम बताने में लगी है तो कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड स्थित घर से 350 करोड़ रुपए नगदी बरामद होने पर देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए डोनेशन फॉर देश अभियान चला रही है। INDIA एलायंस की सरकार बिहार में शिक्षा का संप्रदायिकरण करने के बाद अब राजनीतिकरण करने पर उतारू है।
पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस आतंकियों का कर रही समर्थन
कांग्रेस को आतंकियों का समर्थन करने की पुरानी आदत होने का आरोप लगाते हुए पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का इकोसिस्टम द्वारा संसद की सुरक्षा चक्र तोड़ने वालों को मासूम बताने पर आश्चर्य नहीं होता है क्योंकि कांग्रेस ने संसद हमला के मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरू को हालात का मारा, आतंकी याकूब मेमन को बेचारा और आतंकवाद की पैरवी करते हुए मुम्बई हमले को पाकिस्तान की साजिश नहीं बल्कि हिन्दुओं की साजिश बताया था।
बीजेपी का आरोप-कांग्रेस ने आजादी के बाद से किया भ्रष्टाचार
शहजाद पूनावाला ने कहा कि पिछले 60 सालों तक देश को लूटने वाली कांग्रेस अब देश को बचाने के लिए डोनेशन अभियान चला रही। 60 वर्षो तक जीप घोटाले से लेकर अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले और नेशनल हेरॉल्ड स्कैम तक कांग्रेस ने देश की जनता की गाढ़ी कमाई लूटी। “लूट फ्रॉम देश” कर सफर तय करते हुए अब कांग्रेस पार्टी देश से चंदा मांग रही है। यदि कांग्रेस पार्टी को डोनेशन चाहिए तो झारखंड से कांग्रेस सांसद से मांग लेना चाहिए था, जिनके पास से 350 करोड़ रूपए नगद बरामद हुए है। कांग्रेस नेता केसी वेणु गोपाल को यह जोड़-घटाव कर लेना चाहिए कि जब कांग्रेस के एक सांसद धीरज साहू के पास 350 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए है तो कांग्रेस के 52 सांसदों के पास से कितना पैसा मिल जाएगा।
पूनावाला बोले-धीरज साहू का पैसा कांग्रेस का है
धीरज साहू के भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश कहते हैं कि हमसे धीरज साहू के पैसों के बारे में क्यों पूछ रहे हैं? हम क्यों उनकी गारंटी लें? पूनावाला ने कहा कि जब धीराज साहू दो-दो बार लोकसभा चुनाव हार गए, तब कांग्रेस पार्टी ने धीरज साहू को बार-बार लोकसभा भेजा। धीरज साहू के पांच भाइयों में से बड़े भाई को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा भेजा तथा एक और भाई को भी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़वाया।
कर्नाटक में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में महिला सुरक्षा की हालात इतनी खराब है कि कर्नाटक उच्च न्यायाल को कहना पड़ रहा है कि यह घटना हमारी अंतरात्मा को झकझोर दी है। यह घटना द्रौपदी के चीरहरण की घटना से भी ज्यादा शर्मनाक है। बेल्लारी में एक दलित महिला को निर्वस्त्र करके यौन यातनाएं दी जाती है और उसके बाद उसे एक पोल में बांधकर पीटा जाता है। पूनावाला ने कहा कि बीजेपी की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम बेलारी की पीड़ित महिला से मिलने पहुंच गयी है, कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा कब बेलगावी जाकर पीड़ित महिला से मिलेंगी?
यह भी पढ़ें: