सार
नेशनल न्यूज। एयर इडिंया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान मुंबई से आ रहा था जिसमें 135 यात्री सवार थे। सूचना पर तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई।इसके बाद प्लेन को एयरपोर्ट पर लैंड कराने के साथ सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। फिर विमान को आईसोलेशन बे में ले जाया गया पूरी तरह से चेक करने के बाद उसे तिरुवनंतपुरम से रवाना कर दिया गया। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। बम की सूचना किसने दी इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
पायलट ने दी बम की धमकी की जानकारी
विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने से पहले पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्लेन में बम की धमकी सूचना दी। इस पर हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया। एयरपोर्ट पर बाकी प्लाइट्स की उड़ान भी कुछ देर के लिए रोक दी गई।
पढ़ें जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
सभी यात्री सुरक्षित, दूसरी फ्लाइट से रवाना
एयरपोर्ट पर करीब 8.44 तक सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। कुछ देर बाद सभी यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम कर रवाना कर दिया गया। बम की सूचना पर प्लेन की लैंडिंग के बाद पायलट ने दूर पार्क कर दिया। कुछ ही देर में बम स्क्वायड और खोजी कुत्ते की टीम भी पहुंची और जांच शूरू की।
किसने दी धमकी चल रही जांच
प्लेन में बम की धमकी देने वाला कौन था इसका पता अभी तक नहीं लग सका है। इससे पहले भी कई बार एयरपोर्ट या प्लेन में बम होने की अफवाह तेजी से फैली थी जिससे अफरातफरी मच गई थी। हांलाकि पुलिस की इंटेलिजेंस टीम इस बात का पता लगा रही है।