सार

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में घुस आया था और उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

पाकिस्तानी नागरिक। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार (16 फरवरी) को पंजाब के गुरदासपुर जिले के ठाकुरपुर में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। वो भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था, जिसके बाद उसे भारत-पाकिस्तान सीमा के पकड़ा गया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में घुस आया था और उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। BSF ने आगे की जांच के लिए पकड़े गए व्यक्ति को पंजाब पुलिस को सौंप दिया।

 

 

बीते महीने की घटना

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से बीते महीने की शुरुआत में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के तरनतारन और गुरदासपुर से अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार करने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पकड़ा था। इस दौरान 16 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को तरनतारन से पकड़ा गया, जबकि एक अफगान नागरिक ने गुरदासपुर सीमा के पास से देश में प्रवेश करने की कोशिश के वक्त पकड़ा गया। 

उस वक्त पाकिस्तानी घुसपैठिये ने खुद को पंजाब के कसूर का रहने वाला बताया था. उनके पास से एक फोन और 100 रुपये का एक पाकिस्तानी करेंसी नोट बरामद किया गया था। वहीं अफगान नागरिक के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें: French Journalist:'आज मैं भारत छोड़ रही हूं, इसे अपना घर कहती हूं', फ्रांसीसी पत्रकार वैनेसा डौगनैक ने देश छोड़ने से पहले दिया भावुक कर देने वाला बयान