सार
जिंदल ग्लोबल लॉ यूनिवर्सिटी में हमास के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।
नई दिल्ली। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई के एक महीने होने को हैं। इस बीच भारत में जिंदल यूनिवर्सिटी हमास के समर्थन में कार्यक्रमों के चलते चर्चा में हैं।
एक नवंबर को ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत हरियाणा में हमास के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें प्रोफेसर अचिन वानाइक ने हिंदू विरोधी बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। इसके एक दिन बाद दो नवंबर की शाम को जिंदल ग्लोबल लॉ यूनिवर्सिटी में हमास के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ छात्र-छात्राएं कैंडल लिए इकट्ठा हैं। वे इजरायल द्वारा गाजा पर किए जा रहे हमले के खिलाफ बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर बोलते वक्त लेखक अचिन वानाइक ने की हिंदू विरोधी बात, खड़ा हो गया विवाद, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- इजरायल को अमेरिका देगा 14.3 बिलियन डॉलर, हमास को खत्म करने में एक और मदद