सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल सरकार द्वारा एशियानेट पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केरल की वाम मोर्चा सरकार झूठ और पाखंड के इमारत पर खड़ी है।

Kerala Mark List Controversy. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल सरकार पर जमकर हमला बोला है। महाराजा कॉलेज मार्क लिस्ट विवाद में रिपोर्टिंग के लिए केरल पुलिस ने एशियानेट पत्रकार अखिला नंदकुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मुद्दे पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि केरल की वाम मोर्चा सरकार झूठ और पाखंड की इमारत पर खड़ी है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट सरकार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी की विचारधारा पाखंड और विरोधाभासों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि जब बीबीसी की कोई डॉक्यूमेंट्री आती है तो वे भावनात्मक रूप से अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बयान देते हैं। ठीक उसी समय, जब यहां (केरल में) पत्रकार किसी चीज पर रिपोर्ट करते हैं, तो अचानक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मार्क्सवादी अवधारणा के आड़े आने लगती है। तब वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को भूल जाते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केरल की वाम मोर्चा सरकार पाखंड और झूठ की इमारत पर खड़ी है।

केरल सरकार ने 5 पत्रकारों पर की कार्रवाई

एर्नाकुलम के महाराजा कॉलेज में मार्क लिस्ट विवाद को लेकर केरल सरकार ने एशियानेट न्यूज जर्नलिस्ट सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ कंप्लेन दर्ज की है। यह शिकायत स्टूडेंट यूनियन लीडर पीएम अर्शों ने की है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम अर्शो वामपंथी स्टूडेंट लीडर हैं और इस विवाद में उनका भी नाम शामिल है। केरल पुलिस ने महाराजा कॉलेज के पूर्व कोर्डिनेटर विनोद कुमार, कॉलेज प्रिसिंपल वीएस जॉय, केएसयू स्टेट प्रेसीडेंट अलोटियर जेवियर, फाजिल सीए और एशियानेट न्यूज रिपोर्टर अखिला नंदकुमार को आरोपी बनाया है।

केंद्रीय मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में किया रोजगार मेले का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम में रोजगार मेले का उद्घाटन किया। केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के विभागों में नौकरी की नियुक्तियां करने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लगभग 70,000 नई भर्तियों को नौकरी का नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें

जैक डोर्सी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का करारा जवाब, कहा- डोर्सी के कार्यकाल में हुआ भारतीय कानूनों का उल्लंघन