सार

CDS General Bipin Rawat funeral: जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका रावत को उनकी दो बेटियों ने एक ही चिता पर मुखाग्नि दी।

नई दिल्ली. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) पंचतत्व में विलीन हो गए। दोनों बेटियों ने अपने पिता बिपिन रावत और मां मधुलिका रावत को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार से पहले जनरल बिपिल रावत का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर ही रखा गया था। जहां अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों की लाइन लगी रही। जनरल बिपिन रावत की बड़ी बेटी कीर्तिका अपने मासूम बेटे के साथ यहां पहुंची थी। साथ में उनका छोटा बेटा था। 

नाना-नानी के चेहरे को खोज रहा था मासूम
बेटे के नन्हें हाथों से कीर्तिका ने नाना-नानी के पार्थिव शरीर को फूल समर्पित कराया। इस नन्हें को शायद ही पता हो कि वह जिन्हें फूल चढ़ा रहा है वह उसके नाना-नानी है। अनजान मासूम कुछ देर बाद उन्हीं फूलों से खेलने लगा। इतना जरूर है कि लोगों की भीड़ में ये मासूम अपने नाना-नानी के चेहरे को जरूर खोज रहा होगा।

जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई
तमिलनाडु के कुन्नुर में हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को तीनों सेना प्रमुखों और रक्षामंत्री ने श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके निवास से शुरू हुई और आर्मी कैंट पहुंची। प्रोटोकॉल के मुताबिक जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई। रावत के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली की सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही। जहां-जहां से भी शव वाहन गुजरा वहां लोग हाथ में तिरंगा लिए अमर रहें के नारे लगाते दिखे।

कैसे हुआ था जनरल रावत का प्लेन क्रैश?
बुधवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर Mi17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन ले जा रहा था। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। हेलिकॉप्टर को दोपहर 12.15 बजे वेलिंगटन में उतरना था। हालांकि, दोपहर करीब 12.09 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया और दोपहर करीब 12.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई। अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के सेना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter