कोविड मरीजों के लिए उपयोग किए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमियों को पूरा करने के लिए डिमांड के अनुसार इंजेक्शन का राज्यवार अलाॅटमेंट किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 21 अप्रैल से 16 मई तक के लिए 5,30,0000 इंजेक्शन राज्यों को अलाॅट किया है। महाराष्ट्र को 1157000 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है जबकि 220000 इंजेक्शन दिया गया है। 4,95,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिला है। बिहार को डेढ़ लाख इंजेक्शन तो मध्य प्रदेश को 2,60,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन अलाॅट किया गया है।
नई दिल्ली। कोविड मरीजों के लिए उपयोग किए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमियों को पूरा करने के लिए डिमांड के अनुसार इंजेक्शन का राज्यवार अलाॅटमेंट किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 21 अप्रैल से 16 मई तक के लिए 5,30,0000 इंजेक्शन राज्यों को अलाॅट किया है। महाराष्ट्र को 1157000 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है जबकि 220000 इंजेक्शन दिया गया है। 4,95,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिला है। बिहार को डेढ़ लाख इंजेक्शन तो मध्य प्रदेश को 2,60,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन अलाॅट किया गया है।

Remdesivir allocation statewise list
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने राज्यवार रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल से 16 मई तक के लिए राज्यों को इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की क्यों है डिमांड
दरअसल, रेमडेसिविर इंजेक्शन को कोविड 19 होने पर संक्रमण को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। एफडीए ने जनरल यूज के लिए इस इंजेक्शन को लगाने की अनुमति दी थी। हालांकि, एफडीए ने रिसर्च के बाद अब यह कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल केवल उन पेशेंट के लिए किया जाए जो हास्पिल में एडमिट है और डाॅक्टर उस पेशेंट के लिए जरूरी समझ रहे हैं।
कोविड हाहाकार में होने लगी थी कालाबाजारी
कोविड के मामले बढ़ने और रेमडेसिविर इंजेक्शन के संक्रमण रोकने के प्रभाव को लेकर आई सूचनाओं से पूरे देश में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई थी। रेमडेसिविर इंजेक्शन की अचानक से मांग बढ़ने से इसको ब्लैक में दस गुने-बीस गुने दाम पर बेचे जाने लगे। कई राज्यों में नकली रेमडेसिविर जरूरतमंदों को बेच दिया गया।
Read this also:
स्पूतनिक-वी वैक्सीन का 1.5 लाख डोज भारत पहुंचा, अगले महीने तीन लाख वैक्सीन भेजेगा रुस
जज्बे को सलामः 52 साल के बुजुर्ग कोरोना से जंग जीतने के बाद 18 मरीजों की कर चुके मदद...
SII CEO Adar Poonawalla बोलेः केंद्र सरकार ने किया 26 करोड़ वैक्सीन का एडवांस पेमेंट
वैक्सीन की नहीं है कोई कमीः राज्यों के पास वैक्सीनेशन के लिए अभी 1.18 करोड़ डोज
Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...।जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
