Murder Confession on Call: क्या आपने कभी सुना है किसी मां को फ़ोन पर गुनाह कबूल करते हुए? छत्तीसगढ़ के जशपुर में महिला ने पति की हथौड़े से हत्या कर शव सूटकेस में छिपाया और बेटी को फोन पर कहा “मैंने तुम्हारे पिता को मार दिया…”अब उसकी तलाश हो रही है।
Jashpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक खौफनाक हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है। यहां एक महिला ने अपने पति की हथौड़े से हत्या कर शव को ट्रॉली सूटकेस में छिपा दिया। इतना ही नहीं, उसने खुद अपनी बेटी को फोन कर कहा “मैंने तुम्हारे पिता को मार दिया।” इसके बाद बेटी और दामाद जब घर पहुंचे तो खून से सना सूटकेस देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और अब आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी गई है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक पत्नी ने अपने ही पति की जान ले ली?
क्या एक मामूली झगड़ा बना ‘मौत की वजह’? जानें हत्या की पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम मंगरिता भगत है। वह हाल ही में मुंबई से अपने गांव लौटी थी। उसके पति संतोष भगत (43) से अक्सर झगड़े होते रहते थे। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच बहस हुई जो देखते-देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में मंगरिता ने घर में रखे लोहे के हथौड़े से पति पर कई बार वार किए। संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। फिर उसने शव को कंबल में लपेटा और लाल रंग के सूटकेस में बंद कर घर के अंदर रख दिया।
‘मैंने तुम्हारे पिता को मार दिया’-बेटी को क्यों सुनानी पड़ी ये दहला देने वाली बात?
हत्या के बाद मंगरिता ने कोरबा में रहने वाली अपनी मझली बेटी को फोन किया और ठंडे लहजे में कहा “मैंने तुम्हारे पिता को मार दिया और शव घर में सूटकेस में रखा है।” बेटी और दामाद ने यह बात सुनते ही अपने चाचा विनोद मिंज को बताया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के अंदर सूटकेस में कंबल में लिपटा शव मिला। चेहरे और हाथों पर चोट के निशान साफ़ दिख रहे थे। घर में जगह-जगह खून के धब्बे भी थे, जो एक हिंसक झगड़े की ओर इशारा कर रहे थे।
आखिर कहां गई मंगरीता?
परिवार वालों के मुताबिक, मंगरिता कुछ समय से मुंबई में काम कर रही थी। घटना के बाद वह फिर मुंबई भाग गई। पुलिस को शक है कि वह वहीं छिपी है। जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एक स्पेशल टीम मुंबई भेजी गई है जो उसे जल्द पकड़ सकती है।
मकसद अब भी रहस्य: गुस्सा, शक या किसी और रिश्ते की कहानी?
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का असली कारण अभी साफ नहीं है। यह गुस्से का नतीजा था या किसी छिपे राज़ की वजह से हत्या की गई — इसकी जांच जारी है। स्थानीय लोग भी हैरान हैं कि एक महिला कैसे इतनी निर्ममता से अपने ही पति को मार सकती है और फिर बेटी को फ़ोन पर यह बात इतनी ठंडेपन से बता सकती है।
