सार
रेल मंत्रालय के ट्वीट में एक रेलवे कर्मचारी की फर्ती से कैसे एक बच्चे की जान बचती है इसको देखा जा सकता है। अगर कुछ सेकेंड की देर हो जाती तो...
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हर तरह का कंटेंट मौजूद मिलेगा। तमाम भ्रामक सूचनाओं के बीच कई ऐसी सूचनाएं और वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिसकी तारीफ किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। गुरुवार को भारतीय रेल मंत्रालय की ट्वीटर हैंडल पर एक ऐसी ही वीडियो शेयर की गई है। वीडियो देखने वाला रेलवे के कर्मचारी को शाबाशी दिए वगैर खुद को रोक नहीं सकेगा। हजारों लाइक्स व कमेंट तथा रिट्वीट उस पोस्ट के किए जा चुके हैं।
क्या है ट्वीट पोस्ट में?
रेल मंत्रालय के ट्वीट में एक रेलवे कर्मचारी की फर्ती से कैसे एक बच्चे की जान बचती है इसको देखा जा सकता है। अगर कुछ सेकेंड की देर हो जाती तो किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक रेलवे कर्मचारी एक बच्चे को बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर कूद जाता है। वह प्लेटफार्म पर कुछ कर रहा होता है कि ट्रैक पर एक बच्चा गिरा हुआ देखता है। उधर से ट्रेन आ रही होती है। इतना देखते ही वह चीते की फुर्ती से नीचे उतरता है और बच्चे को उस ट्रैक से हटाता है जिधर से ट्रेन आ रही होती है। फिर वह बच्चे को लेकर दूसरे ट्रैक पर चला जाता है, इतने में ट्रेन गुजर जाती है। ट्रेन के आने और बच्चे को ट्रैक से हटाने वाले क्षण को जो भी देख रहा है, वह सांसें थाम ले रहा है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रेलवे कर्मचारी बिना जान की परवाह किए हुए बच्चे को बचा लेता है। रेल मंत्रालय ने अपने कर्मचारी को शाबाशी देते हुए लिखा है कि H. Satish Kumar ने अपनी बहादुरी से एक इंसान की जान बचाई है। हमारी कोशिश रहती है कि हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करें।
यह भी पढ़ें:
दिनकर गुप्ता होंगे NIA के नए चीफ, पंजाब पुलिस के रह चुके हैं डीजीपी
नितिन देशमुख ने शिंदे गुट पर लगाया जबरिया साथ रखने का आरोप, वायरल फोटो कुछ और कहानीं बयां कर रही
राष्ट्रपति चुनावों में वोटिंग से वंचित रह चुके हैं ये राज्य, जानिए पूरा इतिहास