सार
कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल अब भाजपाई होंगे। पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल, जल्द भगवामय हो जाएंगे।
अहमदाबाद। कांग्रेस (Congress) के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 2 जून को भाजपाई होने जा रहे हैं। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता याग्नेश दवे ने पुष्टि की है कि पटेल 2 जून को भगवा पार्टी में शामिल होंगे। पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी (BJP) के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा कर चुके हार्दिक ने बीते दिनों कांग्रेस को अलविदा बोला था।
सोनिया को पत्र लिख पटेल समाज की अनदेखी का आरोप
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। 18 मई को कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे अपने त्याग पत्र में पटेल ने पार्टी पर समाज और देश के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य स्तर के कांग्रेस नेता केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के किसी भी कदम का विरोध करने में रुचि रखते हैं। मोदी सरकार ने चाहे अयोध्या मुद्दा हो या जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का मामला या जीएसटी का मुद्दा, लंबे समय से देश में चले आ रहे इन मुद्दों के समाधान करने की कोशिश की है।
पटेल का आरोप कांग्रेस में गंभीरता की कमी
हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व में गंभीरता का अभाव है और वह गुजरात के निवासियों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश चुनौतियों का सामना कर रहा और कांग्रेस को नेतृत्व की जरूरत थी तो कांग्रेस के कुछ नेता विदेशों में भ्रमण कर रहे हैं।
पटेल ने पार्टी पर हिंदुओं से संबंधित मुद्दों पर बात नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी नागरिकता संशोधन अधिनियम, हिंदुओं के आराध्य शिव, अयोध्या राम मंदिर या वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में प्रतिनिधित्व जैसे मुद्दों पर अपनी आवाज नहीं उठा पायी।
कांग्रेस का आरोप जेल जाने के डर से पार्टी छोड़ी
कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल पर कांग्रेस नेता जगदीश ठाकुर ने कहा था कि देशद्रोह के मामलों में जेल जाने के डर से पटेल ने पार्टी छोड़ी है।
यह भी पढ़ें:
ITBP के ट्रेनीज ने जुगाड़ से बनाया ई-ऑटो, Scrap से तैयार हुआ हॉक, लागत जानकर रह जाएंगे हैरान
फंस गए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बेगुसराय में दर्ज हुआ केस
ममता बनर्जी का कार्यकर्ता से बातचीत का वीडियो वायरल, बोलीं- दस हजार दूंगी अगर...