सार
पेट्रोल और रसोई गैस(LPG) महंगी होने के विरोध में कांग्रेस ने 31 मार्च को देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। दिल्ली में राहुल गांधी भी धरने पर बैठे। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला(Randeep Singh Surjewala, General Secretary) ने एक tweet करके मोदी सरकार पर तंज कसा। इस पर लोगों ने उल्टे उनसे कई सवाल पूछ लिए।
नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और रसोई गैस(LPG) के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 31 मार्च को देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। दिल्ली में राहुल गांधी भी धरने पर बैठे। कांग्रेस के सांसद सुबह दिल्ली में विजय चौक पर धरने पर बैठे। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला(Randeep Singh Surjewala, General Secretary) ने एक tweet करके मोदी सरकार पर तंज कसा। इस पर लोगों ने उल्टे उनसे कई सवाल पूछ लिए। पढ़िए सोशल मीडिया पर क्या जवाब मिले...
रणदीप सुरेजवाला के tweet पर आए ये जवाब...
रणदीप सुरजेवाला ने महंगाई के विरोध में एक tweet करके लिखा-सुबह सुबह ही ये परेशानी, महंगाई की क़िस्त चुकानी, रोज़ रोज़ है जेब पर डाका, कब तक होगी ये मनमानी?10वें दिन #FuelLooT का 9वां हमला, आज फ़िर से पेट्रोल/डीज़ल ₹0.80/L,137 दिन के 'चुनावी सीज़फायर' के बाद #PetrolDieselPriceHike ₹6.40/L, मोदी जी, महंगाई का ये 'डेली डोज़' कब तक? पढ़िए इस पर क्या जवाब मिले...
एक यूजर मारवाडी काको (@marvadikako) ने जवाब दिया-भारत का सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर में बिकता है और वहां आपके कांग्रेस की सरकार है। यही सबसे बड़ी कमजोरी है कांग्रेस की, इसलिए दिन-ब-दिन आप लोगों की फजीती(फजीहत) हो रही है। सुरजेवाला जी यह दोनों स्टेट भी 2023 में जाएंगे, लिखकर ले लो। फैसला लेने की हिम्मत नहीं रही कांग्रेस में।
यह भी पढ़ें-बहुत जल्द देश के सामने होगी डिजिटल संसद, यानी सबकुछ होगा हाईटेक, जानिए पूरी बात
एक यूजर प्रमोद कुमार वर्मा(@PramodK38460002) ने लिखा कि रोड पर उतरना होगा, केवल ट्वीट कर काम नहीं चलेगा। सारे देश के कांग्रेस के नेता, मंत्री, कार्यकर्ता सब रोड पर एक साथ आएं और एक जन आंदोलन खड़ा करें। जितनी जल्दी हो सके। हम तो तैयार बैठे हैं।
एक यूजर मलंग(@Sandip206) ने जवाब दिया-लोग कह रहे कि तेल के दाम क्यूं बढ़ा रही है सरकार ?? तो इसका जवाब खुद अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दिया था कि पैसे पेड़ पे नही उगते, उन्हें टैक्स से लेने पड़ते हैं। दूसरा जवाब कपिल सिब्बल ने दिया था कि सरकार थोड़े ही न तेल बेचती है, जो तेल बेचता है उससे पूछो!
एक यूजर अंकुर मूंदड़ा हिंदू(@ankur5589) ने कहा कि सुबह-सुबह हर रोज एक परिवार कि गुलामी, सुबह उठके सिर्फ विरोध ही करना।
नेताओं ने महंगाई पर दिया ये बयान
राहुल गांधी ने कहा-पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है। हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें। पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा।
शशि थरूर ने कहा-जब पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते हैं तब हर चीज़ के दाम बढ़ते हैं। जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रही थी। 101 रुपये का तेल भराने में 52 रुपये सरकार के पास एक्साइज टैक्स के रूप में जा रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-हर दिन पेट्रोल-डीज़ल और अन्य चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं और इसका परिणाम आवश्यक वस्तुओं पर हो रहा है इसलिए आज हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहें। कांग्रेस की मांग है कि UPA सरकार के दौरान जो कीमतें थी वो किया जाना चाहिए।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा-मोदी सरकार जैसे आम लोगों की जेबों में डाका डाल रहे हैं उसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने से मोदी जी ने एक इतिहास बना दिया। 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं। हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस ले।pic.twitter.com/9AewgmplEJ