सार

देशभर के 27 राज्यों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अभी तक 1099 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 30 लोगों ने दम तोड़ दिया है। जबकि 85 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को देश के अलग-अलग राज्यों में 4 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली. देशभर के 27 राज्यों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अभी तक 1099 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 30 लोगों ने दम तोड़ दिया है। जबकि 85 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को देश के अलग-अलग राज्यों में 4 लोगों की मौत हो गई है। पहले गुजरात में 1 फिर कश्मीर में 1 और अब महाराष्ट्र में तीन मौत हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6 राज्यों से 106 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई। 

आईसीएमआर ने बताया, अब तक 34931 लोगों की जांच हुई है। 113 लैबों में जांच हो रही है। वहीं, 47 प्राइवेट लैब को भी जांच के लिए अनुमति दी गई है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। जबकि देशभर में मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। शनिवार को केरल और तेलंगाना में पहली मौत हुई है। वहीं, 21 दिनों के लिए जारी लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है। इन सब के बीच दिल्ली से मजदूरों का पलायन जारी है।  यह देश में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा सामने आने वाले मामले हैं। इनमें महाराष्ट्र के 30, कर्नाटक के 17, उत्तर प्रदेश के 16, जम्मू कश्मीर के 13, दिल्ली के 9, तेलंगाना और गुजरात के 8-8, केरल के 6, मध्य प्रदेश के 5, राजस्थान-तमिलनाडु के 4-4, अंडमान निकोबार और पश्चिम बंगाल के 3-3, छत्तीसगढ़-उत्तराखंड के 1-1 मामले शामिल हैं। यह आंकड़े Covid19india.org के मुताबिक हैं। 

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में अब तक संक्रमण के 918 मामले बताए हैं, जिनमें से 819 एक्टिव मरीज हैं। एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 151 मामले शुक्रवार को सामने आए थे, जबकि 3 लोगों की मौत हुई थी और 25 लोग ठीक हुए थे। इससे पहले 23 मार्च को एक दिन में 102 लोग संक्रमित हुए थे। 

मुंबई में एक दिन में तीन मौत 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को मुंबई में तीसरे शख्स ने भी दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र के बुलधाना में 45 साल के शख्स ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले 40 साल की महिला ने एमसीजीएम हॉस्पिटल में अपनी जान गंवाई हैं। जबकि अल सुबह एक शख्स की मौत हुई है। 

केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवानों ने दिए 116 करोड़ रुपए
इससे पहले केंद्रीय बलों के जवानों और अफसरों ने एक दिन की सैलरी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देने का फैसला किया। सभी बलों के अफसरों ने मिलकर 116 करोड़ रुपए का चेक केंद्रीय गृह मंत्री को सौंपा।

एक दिन की सैलरी देंगे सीबीआई अधिकारी

कोरोना वायरस से उपजी समस्या के लिए पीएम केयर्स फंड में लोगों की सहायता राशि देना जारी है। सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को ऐलान किया कि वे अपनी एक दिन की सैलरी इस फंड में दान करेंगे। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने एक महीने की सैलरी देने का फैसला किया।

कश्मीर में इलाज के दौरान शख्स ने तोड़ा दम 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ये शख्स कश्मीर के बारामूला जिले का रहने वाला था। रविवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित की उम्र 62 साल की थी और वो उत्तरी कश्मीर के बारामूला के तंगमार्ग का रहने वाला था।

महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 196 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 196 संक्रमित मरीज हैं, जिसमें मुंबई और थाणे क्षेत्र में सबसे अधिक 107 मरीज हैं। जबकि पुणे में 107, नागपुर में 13, अहमदनगर में 3, रत्नगिरी में 01, औरंगाबाद में 01, यवतमाल में 03, मिराज में 25, सतारा में 02, सिंधुदुर्ग में 01, कोल्हापुर में 01, जलगांन में 01, बुलधाना में 01 मरीज संक्रमित हैं। 

बिहार में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग

बिहार में देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू। 18 से 23 मार्च तक बिहार आने वाले लोगों की स्क्रिनिग की जा रही है। रविवार को 22 और 23 मार्च को बिहार आने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। सोमवार को 20 और 21 मार्च को आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

एक ही परिवार के 65 लोग पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में रहने वाला एक व्यक्ति COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है। इतना ही नहीं शख्स की पत्नी और उनके तीन सालों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यानी एक ही परिवार के कुल पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में उनके 50 अन्य रिश्तेदारों और संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर उनकी जांच शुरू कर दी है।

गुजरात में 5 वीं मौत 

गुजरात के अहमदाबाद में 45 साल के शख्स ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा कि मृतक कोरोना पॉजिटिव मरीज था। इसके साथ ही शख्स डायबिटिज से भी पीड़ित था। गुजरात में यह 5 वीं मौत हैं। जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 28 हो गई है।

पुणे में 5 मरीजों की हुई छुट्टी

पुणे में कोरोना वायरस के 5 मरीज़ों के सैंपल की दोबारा जांच में उनका टेस्ट नेगेटिव आया है, उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम पुणे के नगर आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने बताया कि अब तक कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए हैं, उनमें से 10 को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है।

275 भारतीय लाए गए स्वदेश

ईरान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भारत सरकार ने 275 भारतीयों को ईरान से वापस लाया है। सभी भारतीयों को जोधपुर में भारतीय सेना के कैंप में रखा गया है। इससे पहले ईरान के तेहरान 276 भारतीयों को वापस लाया गया था। जिन्हें भी जोधपुर में ही रखा गया है। 

लॉकडाउन का पांचवा दिन 

पीएम मोदी के ऐलान के बाद देशभर में जारी लॉकडाउन का पांचवा दिन है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं, दिल्ली से मजदूरों का पलायन जारी है। लॉकडाउन किए जाने के बाद भी दिल्ली के बस अड्डों पर हजारों की तादाद में मजदूर घर जाने के लिए बेताब हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों का इंतजाम किया है। 

जांच के लिए तैयार हैं 47 निजी लैब 

47 निजी लैब तैयारcovid19 की जांच के लिए 47 निजी लैब तैयार हैं। यहां संदिग्धों के सैंपल की जांच होगी। वहीं, लॉकडाउन लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के मद्देनजर निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन तैनात किए हैं। जिसकी मदद से लॉकडाउन की स्थितियों पर नजर रखी जाएगी।

BSF में मिला कोरोना पॉजिटिव अफसर

सीमा सुरक्षा संगठन (BSF) में कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है। मध्य प्रदेश के टनकपुर में तैनात एक बीएसएफ अफसर कोरोना पॉजिटिव मिला है। बताया जा रहा है कि अफसर की पत्नी 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी। बहरहाल, यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है। अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है। 

देशभर में डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्रालय ने कहा है कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए देशभर में डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है।एम्स में इसके लिए एक सेंटर बनाया जा रहा है। वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा- देशभर में 30 जून तक बिजली की आपूर्ति 24 घंटे जारी रहेगी। अगर राज्यों में वितरण कंपनियों का बकाया है तो भी बिजली उत्पादक कंपनियां आपूर्ति को नियंत्रित नहीं करेंगी।

केरल और तेलंगाना में कोरोना से पहली मौत

कोच्चि मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना वायरस से एक 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। एर्नाकुलम जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के.कुट्टप्पन ये केरल में कोरोना वायरस से पहली मौत है। केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक 176 हो गई है। उधर, शनिवार को केरल के बाद तेलंगाना में कोरोना से पहली मौत हुई। यहां 6 नए मामले सामने आए हैं। अब तक तेलंगाना में कुल 65 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

अब तक 28 लोगों की मौत, सबसे अधिक महाराष्ट्र में

शुक्रवार को इस महामारी से देश में दो मौतें हुईं। सुबह तुमकुर में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 65 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, शाम को मुंबई से खबर आई। यहां 65 साल की बुजुर्ग महिला ने कस्तूरबा अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस तरह देश में अब तक 28 लोगों की जान चली गई है। महाराष्ट्र इकलौता राज्य है, जहां देश में अब तक संक्रमण से सबसे ज्यादा 8 लोगों की मौत हुई है।

राज्यवार देखिए आकंड़े

राज्य

पॉजिटिव केस

एक्टिव केसठीक हो चुकेमौत
महाराष्ट्र1861552508
केरल1821691201
कर्नाटक81730503
गुजरात5551-05
उत्तरप्रदेश655411-
तेलंगाना67650101
राजस्थान54510302
दिल्ली49420601
हरियाणा352411-
पंजाब38360101
तमिलनाडु42390201
मध्यप्रदेश3937-02
लद्दाख131003-
जम्मू-कश्मीर33310101
आंध्र प्रदेश19181-
पश्चिम बंगाल1817-01
चंडीगढ़0808--
छत्तीसगढ़0707--
उत्तराखंड060501-
बिहार1110-01
गोवा0303--
हिमाचल प्रदेश03-0201
उड़ीसा0303--
मणिपुर0101--
मिजोरम0101--
अंडमान निकोबार 0909--
पुदुचेरी0101--
TOTAL10299208524

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम