सार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है।
नई दिल्ली। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने तेजी से पांव पसारना शुरू करदिया है। कोविड केसों में ओमीक्रोन वेरिएंट संक्रमितों की संख्या 80 प्रतिशत से अधिक तक पहुंच चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 80 प्रतिशत से अधिक केस ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं। उधर, मध्य प्रदेश में कोविड केस पिछले सात दिनों में करीब 500 प्रतिशत बढ़ गए हैं।
दिल्ली में और तेज होगा कोरोना संक्रमण
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है।
जैन ने कहा कि तीन लैब्स से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रोन’ की पुष्टि हुई है। सोमवार को करीब 4000 नए मामलों की पुष्टि हो सकती है। संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है। यह बुलेटिन रिपोर्ट सोमवार शाम जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब से ओमिक्रोन आया है तब से तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, लोगों में बहुत मामूली लक्षण है। मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है।
केजरीवाल ने कहा अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या घटी
कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 29 दिसंबर, 2021 को करीब 2,000 केस थे जो एक जनवरी को करीब 6,000 हो गई। लेकिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या इस दौरान घटी है। उन्होने बताया कि 29 दिसंबर, 2021 को 262 बिस्तरों पर लोग भर्ती थे, लेकिन एक जनवरी को यह संख्या महज 247 थी।
दिल्ली के आंकड़े
02 जनवरी- 3194
01 जनवरी- 2716
31 दिसंबर- 1796
30 दिसंबर- 1313
29 दिसंबर- 923
28 दिसंबर- 496
27 दिसंबर- 331
26 दिसंबर- 290
25 दिसंबर- 249
24 दिसंबर- 180
23 दिसंबर- 118
22 दिसंबर- 125
21 दिसंबर- 102
मध्य प्रदेश में कोरोना केस में 500 प्रतिशक की उछाल
मध्यप्रदेश में कोरोना खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। यही हालात रहे तो हर दिन हजार से अधिक केस आने लगेंगे। राज्य में पिछले 24 घंटे में 221 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक हफ्ते पहले 42 केस सामने आए थे। इसका मतलब है 7 दिन में ही नए केसेस 500% बढ़ गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अगर यही रफ्तार रही तो 10 जनवरी से हर दिन प्रदेश में एक हजार से ज्यादा केस आएंगे।
Read this also:
Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम
Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare