क्रिकेटर ने फिलिस्तीन का झंडा लगाकर खेला मैच, जानें किस शहर का मामला
श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक डोमेस्टिक लीग मैच के दौरान एक क्रिकेटर द्वारा फिलिस्तीनी झंडे के इस्तेमाल पर विवाद बढ़ गया है। फुरकान भट्ट भट्ट नाम के इस क्रिकेटर ने चैंपियंस लीग में मैच खेलते वक्त अपने हेलमेट पर फिलिस्तीनी का झंडा लगाया था।

फुरकान भट्ट जम्मू ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ खेले गए मैच में लोकल JK11 टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा था। जम्मू ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में फुरकान को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इसके अलावा लीग के ऑर्गनाइज़र जाहिद भट्ट और जिस शख्स ने मैच के लिए ग्राउंड दिया था उससे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब इजराइल-हमास के बीच सीजफायर के महीनों बाद भी दुनिया भर में फिलिस्तीनियों की आजाद देश की मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
जैसे-जैसे गाजा में खाने की भारी कमी और जीवनरक्षक दवाओं की कमी होती जा रही है, इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। कई मानवीय एजेंसियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने गाजा में हालात और खराब होने का अंदेशा जताया है।
बता दें कि इजराइल गाजा में 37 हेल्पिंग ग्रुप्स पर बैन लगाने की तैयारी कर रहा है। भारत अपनी पुरानी विदेश नीति के अनुसार, इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे के लिए दो अलग-अलग देशों समर्थन करता है। इसका साफ मतलब है कि भारत फिलिस्तीन बनाने के पक्ष में है।

