Dirty Baba Chaitanyananda Chats Exposed: दिल्ली पुलिस ने आरोपी बाबा चैतन्यानंद को रविवार को यूपी के आगरा से गिरफ्तार किया है। बाबा कई दिनों से आगरा और मथुरा के बीच अपने ठिकाने बदलता रहा। बाबा चैतन्यानंद के खिलाफ बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। 

Dirty Baba Chaitanyananda Chats Exposed: बाबा चैतन्यानंद हर दिन पुलिस के सामने नए खुलासे कर रहा है। पुलिस की जांच में उसके पुराने व्हाट्सएप चैट्स भी मिले हैं, जिसमें वह लड़कियों से अश्लील बातें करता दिखाई दे रहा है। इन चैट्स से साफ हो गया है कि बाबा मासूम लड़कियों का गलत तरीके से फायदा उठा रहा था। इन चैट्स में वह लड़की को माई बेबी डॉल कहकर बुलाता था।

चैतन्यानंद की अश्लील चैट से हुए कई खुलासे

दिल्ली पुलिस चैतन्यानंद के व्हाट्सएप चैट की जांच कर रही है। वह पिछले दो महीने से गिरफ्तारी के डर से भाग रहा था और मथुरा, आगरा और वृंदावन के छोटे-छोटे होटलों में रहकर पुलिस को चकमा दे रहा था। आगरा में पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। चैतन्यानंद शातिर था, इसलिए बड़े होटलों की जगह छोटे होटलों में रहता और किराए की गाड़ी का इस्तेमाल करता था। 

जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि चैतन्यानंद का संबंध दुबई के एक शेख से भी है। उसकी व्हाट्सएप चैट में वह एक लड़की से पूछता है कि दुबई का शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या उसकी कोई दोस्त है। लड़की जवाब देती है कि "कोई नहीं है"। चैतन्यानंद पूछता है, "यह कैसे संभव है?" लड़की कहती है, "मुझे नहीं पता।" फिर चैतन्यानंद पूछता है कि क्या उसकी कोई क्लासमेट या जूनियर है। इस सवाल से लड़की नाराज हो जाती है, लेकिन बाद में चैतन्यानंद उसे मनाने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें: Rule Changing from 1 October: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे कई नियम, रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर UPI पेमेंट तक होंगे ये बड़े बदलाव