दिल्ली लाल किला धमाके में डॉ. उमर उन नबी को आत्मघाती हमलावर बताया गया है। उसने धमाके से तीन दिन पहले फोन बंद कर दिया था। पुलिस ने उसके परिजनों और सहयोगी डॉ. सज्जाद समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। जांच जारी है।
Delhi Car Blast Latest News: दिल्ली के लाल किले के पास हुए आत्मघाती हमले में एक नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के तीन दिन पहले संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी ने अपना फोन बंद कर दिया था। यहां तक कि उसका परिवार भी उससे कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहा था। डॉ. आदिल और डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीसरे आरोपी यानी उमर नबी की तलाश में थी। इस बात से घबराया नबी अंडरग्राउंड हो गया था। बता दें कि आदिल और मुजम्मिल से पूछताछ के बाद पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट सहित 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की थी।
पुलवामा जिले के कोयल गांव का रहने वाले डॉ. उमर उन नबी
ही लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में आत्मघाती हमलावर था। कोयल गांव में पुलिस ने डॉ. उमर के घर की तलाशी लेने के साथ ही उसकी मां और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर के नमूनों से मिलान के लिए मां के डीएनए नमूने लिए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार 11 नवंबर को उमर के पिता को भी हिरासत में लिया है।
धमाके से पहले मेट्रो की पार्किंग में दिखा था संदिग्ध
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धमाके से पहले 3 घंटे तक डॉ. उमर नबी रेड फोर्ट मेट्रो की पार्किंग में बैठा रहा था। पार्किंग CCTV से इस बात का पता चला है। हरियाणा रजिस्ट्रेशन वाली आई20 कार, जिसका नंबर HR-26 CE-7674 है, मेट्रो की पार्किंग में एंट्री करती भी नजर आई थी। बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकलती कार में ब्लैक मास्क पहने एक शख्स दिखा और वो उमर नबी ही था।
उमर नबी का एक साथी डॉ. सज्जाद भी गिरफ्तार
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में संदिग्ध हमलावर उमर नबी के दोस्त और सहयोगी डॉ. सज्जाद को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि डॉ. सज्जाद से केवल उमर नबी और अन्य संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की जा रही है या उसे भी बड़ी साजिश में एक आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
कोयल गांव के 2 भाई भी हुए अरेस्ट
कोयल से लगभग 20 किलोमीटर दूरसंबूरा गांव में पुलिस ने दो भाइयों आमिर और उमर राशिद को गिरफ्तार किया है। आमिर एक प्लंबर है और उसे मुख्य आरोपी माना जा रहा है क्योंकि उसकी तस्वीर एक ऐसी कार के सामने खड़ी दिखाई दे रही है, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी साजिश में होने का संदेह है। वहीं, आमिर के परिवार का कहना है कि वह जम्मू-कश्मीर के बाहर कभी नहीं गया। ऐसे में हरियाणा के फरीदाबाद में उसके किसी कार के सामने खड़े होने का सवाल ही नहीं उठता।
