TV Role Fraud : दिल्ली पुलिस ने टीवी और OTT प्लेटफॉर्म्स में रोल दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी डायरेक्टर्स का गिरोह पकड़ा। दो आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर उनके पास से बैंक पासबुक, सिम कार्ड और स्मार्टफोन बरामद किए गए।
TV Serial Acting Scam Delhi : दिल्ली पुलिस ने टीवी इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह 'बंटी और बबली' स्टाइल में काम करता था और लोगों को स्टार प्लस-हॉटस्टार जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर रोल दिलाने का सपना दिखाकर लाखों रुपए हड़प लेता था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो लंबे समय से ठगी का जाल फैला रहे थे।
कैसे हुआ खुलासा?
दिल्ली के डाबड़ी के रघु नगर की रहने वाली एक महिला ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी, जो एक्टिंग और मॉडलिंग की स्टूडेंट है, उससे स्टार प्लस के सीरियल में रोल दिलाने का वादा किया गया और इसके बदले 24 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। लड़की ने इंटरनेट पर एक फेसबुक पेज देखा, जिसमें नए चेहरों की तलाश की जा रही थी। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे व्हाट्सएप नंबर मिला, जहां खुद को 'MTV Splitsvilla' के एक्स-कंटेस्टेंट और डायरेक्टर बताने वाला शख्स सामने आया। इसके बाद उसे बड़े डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स जैसे रजन शाही और CINTAA की HR हेड अनिता से मिलवाने की बात कही गई। धीरे-धीरे उससे करोड़ों की डिमांड की गई और आखिरकार उसे ब्लॉक कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें-Dream 11 में अब पैसा नहीं लगा सकेंगे लोग, कंपनी बंद करेगी रियल मनी गेमिंग बिजनेस
फर्जी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की कैसे हुई गिरफ्तारी?
दिल्ली पुलिस ने टेक्निकल मॉनिटरिंग, डिजिटल फुटप्रिंट और मनी ट्रेल एनालिसिस के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। आरोपी अलग-अलग शहरों लखनऊ, गुजरात, मध्यप्रदेश, केरल, कर्नाटक के होटलों में रुककर व्हाट्सएप के जरिए ठगी करते थे। बार-बार मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देते थे। आरोपियों की पहचान तरुण शेखर शर्मा (लखनऊ) और आशा सिंह उर्फ भावना (नांगलोई, दिल्) के रूप में हुई। बेंगलुरु में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
लग्जरी लाइफ और ठगी का नेटवर्क
दोनों आरोपी ठगी से कमाए पैसों से देशभर के प्रीमियम होटल्स में रहते थे। इनके पास से 7 स्मार्टफोन, 10 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 15 बैंक पासबुक और चेकबुक बरामद की गईं। अब तक 15 बैंक अकाउंट्स खुलवाए और 20 से अधिक शिकायतें NCRP पोर्टल पर दर्ज पाई गईं। दोनों यूपी, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के मामलों में भी वांटेड हैं।
इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर सुनाया बड़ा फैसला, शेल्टर होम के कुत्ते छोड़ने के दिए निर्देश
