Dream11 Shutdown: ड्रीम11 ने अपने रियल मनी गेमिंग बिजनेस को बंद करने का निर्णय लिया है। यह कदम ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के बाद उठाया गया है।
Dream11 Shutdown: ड्रीम 11 ने अपने रियल मनी गेमिंग बिजनेस को बंद करने का फैसला किया है। यह कदम सरकार के ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास होने के बाद उठाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घोषणा कंपनी की इंटरनल मीटिंग में की गई। जानकारी के मुताबिक, ड्रीम11 की कुल कमाई में से करीब दो-तिहाई हिस्सा इसी बिजनेस से आता था।
3 साल की जेल और 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना
नए कानून के तहत अब किसी भी तरह का ऑनलाइन गेम, जिसमें पैसों का दांव लगता है तो वह पूरी तरह से बैन कर दिए गए हैं। बिल का उल्लंघन करने वालों को 3 साल की जेल और 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। साथ ही कंपनी के डायरेक्टर्स और प्रमोटर्स भी जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़ें: PM Modi आज कोलकाता को देंगे नई सौगात, मेट्रो रूट-हावड़ा सबवे का उद्घाटन और कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास
कंपनी में बड़े पैमाने पर होगी कर्मचारियों की छंटनी
अब ड्रीम11 अपनी बाकी बिजनेस यूनिट्स जैसे Fancode, Sportz Drip, Cricbuzz और Willow TV पर ध्यान देगा और विदेशी बाजारों में नए गेमिंग फॉर्मेट्स आजमाएगा। रियल-मनी गेमिंग बंद होने से कंपनी में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी भी हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर स्टाफ इसी सेक्टर से जुड़ा था। वित्त वर्ष 2023 में ड्रीम11 का राजस्व बढ़कर ₹6,384 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 के ₹3,841 करोड़ से काफी अधिक है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा भी 32% बढ़कर ₹188 करोड़ तक पहुंच गया।
