सार

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के बाद अब ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है। सुनवाई चल रही है। 

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका से पहले ईडी की अर्जी पर सुनवाई हुई। ईडी ने सिसोदिया को 10 दिन की रिमांड पर देने की मांग की लेकिन कोर्ट ने 17 मार्च तक रिमांड पर देने का फैसला किया। हालांकि, जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 21 मार्च को तारीख तय की है। तबतक सिसोदिया न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

ईडी ने कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया ने गलत तरीके से नई शराब नीति में मार्जिन को 6 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया। इससे कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया। इसके बदले रिश्वत ली गई। नई आबकारी नीति से बड़े कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया। दक्षिण की कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। बिना लॉटरी के लाइसेंस दिए गए। ईडी ने कोर्ट में विजय नायर का नाम लिया है। ईडी ने कहा कि पूरी साजिश को विजय नायर अंजाम दे रहा था। के कविता (तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी) और सिसोदिया संपर्क में थे।

219 करोड़ रुपए की ट्रेल मिली
ईडी ने कोर्ट में बताया कि उसे घोटाले से जुड़े 219 करोड़ रुपए की ट्रेल मिली है। पूरा घोटाला कैसे किया गया यह पता करने के लिए आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की जरूरत है। मनीष सिसोदिया ने अन्य लोगों के नाम से सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदे थे। डिजिटल सबूतों को नष्ट किया गया। साउथ लॉबी ने आप के नेताओं को 100 करोड़ रुपए दिए थे। ईडी ने कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वकील दयान कृष्णन ने सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत की मांग वाली ईडी की याचिका का विरोध किया। 

ईडी गुरुवार को किया था सिसोदिया को गिरफ्तार
ईडी ने तिहाड़ जेल में दो राउंड की पूछताछ के बाद गुरुवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। वहीं, दिल्ली आबकारी मामले में आरोपी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं हैं। वह 11 मार्च को पूछताछ के लिए सीबीआई के ऑफिस में पेश होंगी। इससे पहले कविता दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन कर रहीं हैं। उनके द्वारा बुलाए गए धरना प्रदर्शन में विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हो रहे हैं।

सीबीआई ने 26 फरवरी को किया था गिरफ्तार

सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। शराब घोटाला में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने कोर्ट से अनुमति लेकर तिहाड़ जेल में सिसोदिया से दो दिन पूछताछ की। ईडी ने गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

कविता कर रहीं भूख हड़ताल
दूसरी ओर के कविता आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल कर रहीं है। उन्होंने विपक्ष के सभी दलों से विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आह्वान किया था। 16 विपक्ष दलों के नेता कविता के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। कांग्रेस ने इससे खुद को दूर रखा है।

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया फिर गिरफ्तार: तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ED का एक्शन, अब और बढ़ेंगी पूर्व डिप्टी CM की मुश्किलें

क्या है शराब नीति घोटाला?
गौरतलब है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने नई शराब नीति बनाई थी। उस वक्त आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया थे। आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति से अपने चहेते शराब कारोबारियों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया और इसके बदले रिश्वत ली। विवाद होने पर दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को रद्द कर पुरानी नीति लागू कर दिया था। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई को पत्र लिखकर जांच के लिए कहा था। इसके बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- ED के 7 सवाल जिसे आधार बनाकर मनीष सिसोदिया को किया फिर अरेस्ट, लंबा वक्त गुजारना पड़ सकता है सलाखों के पीछे