सार
दिल्ली एमसीडी में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर (Delhi Mayor) का चुनाव संपन्न हुआ। आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) फिर से दिल्ली की मेयर बन गई हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी अपनी कैंडिडेट का नाम वापस ले लिया।
Delhi Mayor Shelly Oberoi. दिल्ली एमसीडी में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर (Delhi Mayor) का चुनाव संपन्न हुआ। आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) फिर से दिल्ली की मेयर बन गई हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी अपनी कैंडिडेट का नाम वापस ले लिया। बीजेपी की शिखा राय के नाम वापस लेने के बाद शैली ओबरॉय को वॉक ओवर मिल गया और वे मेयर की कुर्सी पर काबिज हो गईं। मेयर चुने जाने के बाद शैली ओबरॉय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है।
कौन बना डिप्टी मेयर
दिल्ली एमसीडी के मेयर चुनाव में शैली ओबरॉय ने जीत दर्ज की है, वहीं डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी की सोनी राय ने भी पर्चा वापस ले लिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद निर्विरोध डिप्टी मेयर चुन लिए गए। हालांकि माना जा रहा था कि मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दोनों ही पदों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है।
केजरीवाल को किया धन्यवाद
डिप्टी मेयर पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद आले मोहम्मद ने सीएम केजरीवाल को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल के 10 गारंटी को पूरा करेंगे। स्कूलों और हॉस्पिटल्स को ठीक करेंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे पार्षदों को 10-10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे और दिल्ली पुलिस का भी सहारा लिया गया ताकि पार्षदों को तोड़ा जा सके।
बीजेपी की नसीहत काम नहीं आई
वोटिंग से पहले बीजेपी ने अपने पार्षदों को क्रास वोटिंग न करने की सलाह दी थी। साथ ही यह चेतावनी दी थी कि कोई भी पार्षद पार्टी के साथ गद्दारी नहीं करेगा। हालांकि बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद से नामांकन वापस लेकर आम आदमी पार्टी का रास्ता साफ कर दिया।
यह भी पढ़ें