Breaking News:" दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट में 12 मौतें, 20 घायल। कांग्रेस ने PM मोदी और HM अमित शाह का इस्तीफा मांगा। आरोपी डॉ. उमर नबी। क्या जांच में सभी षड्यंत्रकारियों का पता चलेगा और न्याय मिलेगा?

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम 6.52 बजे हुए कार धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस भयावह विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि 20 घायलों का इलाज जारी है। दो शवों की पहचान हो गई है, बाकी की पहचान DNA टेस्ट के बाद की जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हाईलेवल मीटिंग जारी है। दूसरी तरफ डा. उमर की मां और भाई को जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर डाली हैद्ध

कौन है डॉ. उमर नबी और धमाके का सच?

CCTV फुटेज में सफेद i20 कार में काला मास्क पहने डॉ. उमर नबी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा के रहने वाले उमर ने विस्फोटकों के साथ आत्मघाती हमला किया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, डॉ. उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा था और मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में लगभग ढाई से तीन घंटे तक कार में बैठा रहा।

कांग्रेस ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का मांगा इस्तीफा?

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह इसकी जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देकर घर चले जाना चाहिए। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरोसा दिलाया कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां घटना की पूरी तरह और तेजी से जांच कर रही हैं। पीएम मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Scroll to load tweet…

कैसी है जांच और सुरक्षा व्यवस्था?

सुरक्षा एजेंसियों ने मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 बंद कर दिए हैं। लाल किला पर्यटकों के लिए 13 नवंबर तक बंद रहेगा। फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी की घेराबंदी की गई और मस्जिदों में तलाशी जारी है। 2900kg विस्फोटक मामले में 3 डॉक्टरों का यूनिवर्सिटी से संबंध पाया गया।

क्या है विस्फोट की रहस्यपूर्ण पहलू?

LNJP अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, मृतकों के शरीर पर आम IED विस्फोट जैसी चोटें या काले निशान नहीं हैं। घायलों के शरीर पर भी छर्रे या स्प्लिंटर की चोटें नहीं पाई गईं। इससे घटना की वास्तविक प्रकृति और विस्फोट के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

HM शाह के घर हाईलेवल मीटिंग जारी, डॉ. उमर की मां व भाई हिरासत में

डॉ. उमर की पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जा रहा है। पुलवामा से उसकी मां और भाई हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत FIR दर्ज कर पूरी जांच शुरू कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह के घर हाई लेवल मीटिंग में IB और NIA के अधिकारी शामिल हुए। जांच एजेंसियां दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए पूरी तरह जुटी हैं।