सार
द्रमुक सांसद सेंथिल कुमार ने मंगलवार को गौमूत्र पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
Senthil Kumar controversial comment: डीएमके के एक और नेता ने बीजेपी और सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। द्रमुक सांसद सेंथिल कुमार ने मंगलवार को गौमूत्र पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद डीएम सांसद सेंथिल कुमार ने कहा कि बीजेपी केवल गौमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है।
क्या कहा सेंथिल कुमार ने?
सांसद सेंथिल कुमार ने हिंदी पट्टी के राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा केवल गौमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है। डीएमके सांसद ने संसद में कहा: इस बीजेपी की ताकत मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों में चुनाव जीतना है जिन्हें हम आम तौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं। सेंथिल कुमार ने दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी की विफलताओं को उजागर किया।
दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश यानी हिंदीपट्टी में विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की है।
उदयनिधि स्टालिन भी विवादित बयान देकर बवाल मचाया
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर कुछ समय पहले बयान दिया था। इसको लेकर बीजेपी और हिंदू धर्मावलंबियों ने डीएमके को घेरा था। उदयनिधि ने कहा था कि कुछ चीजें हैं जिनका हमें उन्मूलन करना है और हम केवल विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना, ये सभी चीजें हैं जिनका हम विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना है। सनातनम भी ऐसा ही है। सनातनम को ख़त्म करना और उसका विरोध न करना हमारा पहला काम होना चाहिए। सनातनम क्या है? सनातनम नाम संस्कृत से आया है। सनातनम समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। सनातनम का अर्थ 'स्थायित्व' के अलावा और कुछ नहीं है, जिसे बदला नहीं जा सकता। कोई भी सवाल नहीं उठा सकता। सनातनम का यही अर्थ है।
यह भी पढ़ें:
Telangana New Chief Minister: तेलंगान के नए मुख्यमंत्री होंगे रेवंत रेड्डी, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ