सार
भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ने वाली है। डीआरडीओ ने सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल 'SMART' लॉन्च किया है। यह नेक्स्ट जेनरेशन की हल्के वजन वाली टॉरपीडो डीलिवरी सिस्टम है।
नेशनल डेस्क। भारत अपने डिफेंस सिस्टम को लगातार मजबूत बना रहा है। आर्मी, एयरफोर्स के साथ ही नेवी को भी लगातार मजबूती प्रदान की जा रही है। इस कड़ी में डीआरडीओ ने सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल स्मार्ट (SMART) लॉन्च किया है। ओडिशा में इस हाईटेक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। यह नेक्स्ट जेनरेशन का सेना का हल्के वजन वाला टॉरपीडो डिलीवरी सिस्टम है। इसे भारतीय नौसेने के पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को देखते हुए डिजाइन और विकसित किया गया है।
डीआरडीओ ने आज किया परीक्षण
इस सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल स्मार्ट का सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर डीओरडी ने आज सुबह करीब 8.3 बजे किया है। हल्के टॉरपीडो की सामान्य सीमा से अधिक अधिक बढ़ाने के लिए इस मिसाइल का परीक्षण किया गया है। इसे कनस्तर आधारित प्रणाली के रूप में डेवलप किया गया गया है। यह मूल रूप से पैराशूट प्रणाली पर डेवलप किया गया है। सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल स्मार्ट के परीक्षण के दौरान डीआरडीओ के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। परीक्षण से पहले मिसाइल का निरीक्षण भी अधिकारियों की ओर से किया गया। इसके बाद इसका सफल परीक्षण हुआ।
ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से किया लॉन्च
डीआरडीओ ने परीक्षण के दौरान मिसाइल को ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया था। इस परीक्षण में इजेक्शन और स्पीड कंट्रोल जैसे कई सारी आधुनिक सुविधाएं भी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट मिसाइल के सफल परीक्षण के लिे डीआरडीओ को बधाई दी है। फिलहाल अभी इसका और ट्रायल किया जाएगा जिसके बाद इसे नौसेना के बेड़े शामिल कर लिया जाएगा।