ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की। 42 ठिकानों पर छापेमारी में 10 करोड़ से ज्यादा नकदी, जमीन के दस्तावेज और गहने बरामद हुए। कार्रवाई अवैध कोयला खनन और तस्करी से जुड़ी बताई गई है।

ED Raid in Jharkhan-West Bengal: मनी लॉन्ड्रिंग और गलत तरीके से पैसों के लेनदेन पर नजर रखने वाली जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हाल ही में झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने दोनों राज्यों के 40 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। झारखंड में जहां 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, वहीं पश्चिम बंगाल के 24 ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान

बडे़ पैमाने पर पकड़ी गई कोयला चोरी

ईडी ने झारखंड में जो एक्शन लिया है, उसमें बड़े पैमाने पर कोयला चोरी और तस्करी के चलते करोड़ों रुपए की राजस्व हानि का पता चला है। जिन केस में कार्रवाई हो रही है उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल से जुड़े केस शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल के 24 ठिकानों पर ED का छापा

ईडी की एक अन्य टीम ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा, दुर्गापुर, पुरुलिया और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर रेड मारी। यह एक्शन अवैध तरीके से की जा रही कोल माइनिंग, गैर-कानूनी ट्रांसपोर्टेशन और कोयले के इलीगल स्टोरेज से जुड़ी है। जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है उनमें नरेंद्र खड़का, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कायल समेत कुछ और नाम शामिल हैं।

10 करोड़ से ज्यादा नगदी मिली

झारखंड और पश्चिम बंगाल में ईडी के ज्वॉइंट एक्शन के तहत कुल 42 ठिकानों पर छापा मारा गया है। इस दौरान 10 करोड़ से ज्यादा नगदी, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और गहने बरामद किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के ठिकानों पर सर्चिंग से अब तक 8 करोड़ रुपये से ज्यादा नगद और ज्वैलरी जब्त की गई है। वहीं, झारखंड के ठिकानों से 2.2 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और 120 जमीनों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ईडी का कहना है कि अभी कुछ दिनों में इन मामलों से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।