सार
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आयोग ने अब तक 4,650 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। यह एक रिकॉर्ड है। इससे पहले कभी इतनी भारी मात्रा में नकदी जब्त नहीं की गई।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सोमवार तक 4,650 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। यह 2019 के चुनावों में हुई "कुल बरामदगी से अधिक" है। इससे पहले कभी इतना पैसा जब्त नहीं किया गया था।
आम चुनाव 7 चरण में होने वाले हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इससे पहले ही पैसे जब्त होने के मामले में रिकॉर्ड बन गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि उसकी निगरानी में अधिकारियों ने रिकॉर्ड 4,650 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। यह 2019 के संसदीय चुनावों में की गई कुल बरामदगी से अधिक है।
रोज जब्त हो रहे 100 करोड़ रुपए
1 मार्च से रोज करीब 100 करोड़ रुपए जब्त किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग देश में लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में दर्ज की गई सबसे अधिक पैसे की जब्ती की राह पर है। चुनाव आयोग ने कहा कि उड़न दस्ते, निगरानी दल, वीडियो देखने वाली टीमें और सीमा चौकियां चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।
चुनाव आयोग द्वारा यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं कि नकदी, शराब, मुफ्त चीजें, ड्रग्स और नशीले पदार्थों को लोगों में बांटा जाना रोका जा सके। कोई प्रत्याशी इन प्रलोभनों का इस्तेमाल कर लोगों को लुभा न सके।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के लिए राजनीतिक हथियार था राम मंदिर, हार के बहाने बना रहा विपक्ष: नरेंद्र मोदी
सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो रहा है। 2019 का आम चुनाव भी सात चरणों में हुआ था। मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें- केरल में पीएम बोले-बैंक घोटाले के पीड़ितों को मिलेगा पैसा, खानदानी सीट पर इज्जत की बात कह राहुल पर साधा निशाना