सार

चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 6 राज्यसभा सीटों के उपचुनाव (bypolls) की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव 4 अक्टूबर को होगा।

नई दिल्ली. 6 राज्यसभा सीटों का उपचुनाव  (bypolls) 4 अक्टूबर को कराया जाएगा। चुनाव आयोग चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने तारीख का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक और तमिलनाडु में दो सीटों पर चुनाव होगा। वहीं, बिहार में विधानसभा परिषद की सीट के लिए भी इसी तारीख को उपचुनाव होगा। इसी दिन शाम नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

16 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव भी होना है
राज्यसभा की 6 सीटों के अलावा देश में 16 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के लिए भी उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों से कहा था कि वे चुनाव के समय और तरीके पर अपनी प्रतिक्रिया लिखित में दें, ताकि कोरोना को देखते हुए व्यवस्थाएं बनाई जा सकें।

इससे पहले भवानीपुर सीट के उपचुनाव को मिली थी हरी झंडी
चुनाव आयोग ने 4 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था। चुनाव 30 सितंबर को होगा। इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे। 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। बता दें ममता बनर्जी नंदीग्राम से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं।

कोरोना और बाढ़ एक बड़ी चिंता
दरअसल, चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के सामने कोरोना संक्रमण और बाढ़ एक बड़ी चिंता है। बंगाल, महाराष्ट्र, असम और मध्य प्रदेश में पिछले दिनों भीषण बाढ़ आई थी। वहीं, कोरोना भी एक बड़ी वजह है। जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, तब कई पार्टियों ने चुनाव आयोग पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों से खुद पूछा है कि वहां की स्थिति क्या है और इंतजाम क्या हैं।

 

यह भी पढ़ें
खिल उठा 'दीदी' का चेहरा: चुनाव आयोग ने किया 30 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा उप चुनाव कराने का ऐलान
Bhawanipur उप चुनाव: ममता बनर्जी करेंगी कैम्पेन का श्रीगणेश, twitter पर कमेंट-अगर सब डर गए, तो मुझे उतार दो
Bengal में फिर हिंसा, BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर पर फेंका बम, Governor ने tweet करके दी जानकारी