सार
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद(Jammu and Kashmir terrorism) के खिलाफ सुरक्षाबलों के जारी एक्शन में शनिवार को शोपियां में मुठभेड़ हुई। यहां दो आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया। 24 दिसंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के एक आतंकवादी को मार गिराया था।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चौगाम इलाके में शनिवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। शोपियां के चौगाम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। एनकाउंटर से पहले कश्मीर जोन पुलिस ने Tweet करके इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने कहा था, 'शोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।' बता दें कि 24 दिसंबर को अनंतनाग में हिजबुल का एक आतंकवादी मारा गया था।अलग-अलग जगहों पर हुईं मुठभेड़ को लेकर पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना है।’’
अनंतनाग में मारा गया था हिजबुल का आतंकवादी
24 दिसंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के जवानों के हाथों मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान शहजाद अहमद सेह के रूप में हुई थी। वह सहपोरा के कुलगाम का रहने वाला था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग के बिजबेहरा के अरवानी क्षेत्र के मोमिनहॉल गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में विशेष इनपुट मिला था। इसके आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ की 1RR व 90 बटालियन द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता चला तो उसे आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए। उसने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।
कई आतंकी वारदात में शामिल था शहजाद
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मारा गया आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। वह कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। वह पिछले साल अक्टूबर में अनंतनाग में हुए पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अशरफ भट की हत्या में शामिल था। इसके साथ ही वह पिछले साल अक्टूबर में वाईके-पोरा कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और इस साल 9 अगस्त को लाल चौक अनंतनाग में एक भाजपा सरपंच और उसकी पत्नी की हत्या में भी शामिल था।
आतंकी शहजाद अहमद पिछले साल 4 दिसंबर को कोकरनाग के सागरम में डीडीसी उम्मीदवार अनीस उल इस्लाम गनी पर हमले और 25 जुलाई को कुलगाम के खुदवानी क्षेत्र में शमीस्पोरा क्रॉसिंग पर एक कांस्टेबल से हथियार छीनने के मामले में भी शामिल था। इसके अलावा, वह अनंतनाग और कुलगाम इलाकों में ग्रेनेड-लॉबिंग की विभिन्न घटनाओं और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों में शामिल था। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक एके 47 राइफल, 2 एके मैगजीन, 40 एके राउंड और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।
नवंबर 2021 तक आतंकी संगठन ISIS में भारतीय मूल के 66 लड़ाके जुड़े
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) में अबतक 66 भारतीय मूल के लड़ाकों के होने की जानकारी मिली है। यह दावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय (American Foreign ministry) ने आतंकवाद (Terrorism) पर जारी नई रिपोर्ट में किया। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को आतंकवाद पर देशों की रिपोर्ट 2020 जारी की है। रिपोर्ट में एनआईए (NIA) के अलावा भारत की आतंकवाद (Terrorism)रोधी एजेंसियों की सक्रियता की सराहना की गई है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय आतंकवादी ताकतों का पता लगाने और उन्हें रोकने में इन एजेंसियों ने बेहतर काम किया है। रिपोर्ट में कहा गया- एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े 34 मामलों की जांच की और 160 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें सितंबर महीने में केरल और पश्चिम बंगाल से अलकायदा से जुड़े 10 सदस्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
गुजरात की दवा कंपनी का बॉयलर फटा, एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत, एक किलोमीटर दूर तक बिखरे मकानों के कांच
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे को साथ ले गयी DGGI की टीम, जानिए क्या है पूरा मामला
Ludhiana Bomb Blast: पंजाब पुलिस का पूर्व कर्मी निकला मारा गया व्यक्ति, ड्रग्स मामले में हुआ था बर्खास्त