सार
अगले साल से भक्त अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के निर्माण को लेकर एशियानेट न्यूज (Asianet News) के राजेश कालरा ने राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा से खास बातचीत की।
अयोध्या। अगले साल से भक्त अयोध्या आकर प्रभु श्री राम के दर्शन कर पाएंगे। जनवरी में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। इन दिनों मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके मुख्य हिस्से को दिसंबर तक पूरा करना है। मंदिर के निर्माणकार्य को लेकर एशियानेट न्यूज (Asianet News) के राजेश कालरा ने राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा से खास बातचीत की। जानते हैं बातचीत के प्रमुख अंश।
बेहद भव्य राम मंदिर ने आकार लेना शुरू कर दिया है। भक्त यहां आकर रामलला के दर्शन कर पाएं इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। राम मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री स्वागत प्रवेश द्वार से होगी। नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर का वास्तविक द्वार पूर्वी द्वार होगा। सभी के लिए प्रवेश द्वार यही होगा। श्रद्धालु पहले टनल के नीचे आएंगे। वहां से वे परकोटा तक पहुंचेंगे। इसके बाद भक्त सीढ़ियां चढ़ेंगे और मंदिर के ऊपर की तरफ जाएंगे।
अयोध्या की परंपराओं के अनुसार बनाए गए हैं द्वार
नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर के तीन प्लेटफॉर्म इस तरफ और तीन उस तरफ हैं। स्वागत प्रवेश से भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे। इसे अयोध्या के मंदिरों की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। स्वागत द्वार में सबसे पहले सिंह द्वार होगा। यहां सिंह की मूर्ति होगी। वहीं दूसरे प्लेटफॉर्म पर गज द्वार होगा, जहां गज यानी हाथी की मूर्ति होगी। इसके बाद वहां एक तरफ हनुमान जी होंगे। वहीं दूसरी ओर गरुड़ की मूर्ति रहेगी।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर ग्रांड ओपनिंग Exclusive: प्राण प्रतिष्ठा-दर्शन, राम कथा...1st Time देखें श्री राम मंदिर का भव्य पिक्चर
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी है नृपेंद्र मिश्रा को राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि नृपेंद्र मिश्रा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय के निर्माण की निगरानी की थी। उनके बेहतर प्रदर्शन को ध्यान में रखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। वह हर सप्ताह अयोध्या की यात्रा करते हैं। वह हर शनिवार को अयोध्या आते हैं और मंदिर निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठकें करते हैं। वह देखते हैं कि निर्माण कार्य ठीक से हो रहा है या नहीं और कोई परेशानी तो नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर ग्रांड ओपनिंग Exclusive: कंस्ट्रक्शन से अद्भुत राम मंदिर बनने तक की INSIDE कहानी-नृपेन्द्र मिश्रा की जुबानी
देखें नृपेंद्र मिश्रा का फुल इंटरव्यू