सोशल मीडिया पर इन दिनों बीएसएनएल के नाम पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्राई ने आपका केवाईसी रद्द कर दिया है और अगले 24 घंटे में सिम ब्लॉक कर दी जाएगी। फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह फर्जी निकला है। 

Fact Check: सोशल मीडिया पर लोगों को झांसा देकर ठगने वाले कई मैसेज, पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहे हैं। कई बार इन पर भरोसा कर लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें केवाईसी न कराने पर मोबाइल सिम को ब्लॉक करने की बात कही जा रही है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है, तो अलर्ट हो जाएं।

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा?

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि बीएसएनएल की तरफ से ग्राहकों को एक नोटिस भेजा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि कस्टमर का KYC दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी (TRAI) के द्वारा निलंबित कर दिया गया है, जिसके बाद 24 घंटे के भीतर उसके सिम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Fact Check: पाकिस्तान के खिलाफ जंग में भारत ने गंवाए 4 राफेल, खुल गई वायरल वीडियो की पोल

Scroll to load tweet…

क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई?

फैक्ट चेक में ये वायरल मैसेज पूरी तरह फर्जी पाया गया है। आप भी सावधान रहें। अगर आपको इस तरह को कोई नोटिस या मैसेज मिला है, तो ये फेक है। बीएसएनएल की तरफ से कस्टमर्स को कभी कोई इस तरह का मैसेज या नोटिस नहीं भेजा जाता है। केवाईसी अपडेट करने के लिए अपनी बैंक डिटेल्स या बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें, वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है।

निष्कर्ष

पीआईबी फैक्ट चेक में वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा पूरी तरह झूठा निकला है। इस तरह के किसी भी मैसेज या पोस्ट पर भरोसा करने से पहले ऑथेंटिक सोर्सेज से उसके बारे में सही जानकारी जुटाएं। अगर आपके पास भी इस तरह के संदिग्ध मैसेज, पोस्ट या वीडियो आते हैं तो आप उन्हें पीआईबी फैक्ट चेक टीम के व्हाट्सऐप नंबर +91 8799711259 या फिर factcheck@pib.gov.in पर भेजें। संबंधित पोस्ट की जांच-पड़ताल कर आप तक सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।

ये भी देखें : Fact Check: सेना की सिख रेजिमेंट ने लगाया भिंडरावाले का पोस्टर, क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई