सार
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का खुलकर समर्थन किया है। ये फवाद चौधरी वही है। जिन्होंने पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का खुलासा स्वयं असेंबली के अंदर किया था।
दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का खुलकर समर्थन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बीच फवाद चौधरी के समर्थन से राजनीतिक जगत में हलचल मच गई है। क्योंकि ये फवाद चौधरी वही है। जिन्होंने 2020 में कहा था कि 2019 में हुए पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान द्वारा भारत में घुसकर हमला किया गया था।
फवाद चौधरी की पोस्ट से मचा हड़कंप
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री द्वारा राहुल गांधी का समर्थन करने से लोकसभा चुनाव के बीच हड़कंप मच गया है। फवाद चौधरी द्वारा राहुल गांधी की जिस पोस्ट पर समर्थन किया गया है। उसमें राहुल गांधी खुद भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।फवाद चौधरी द्वारा राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर इस तरह समर्थन करने से सियासी हलचल मच गई है। कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि ये वही फवाद चौधरी हैं जिन्होंने पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही थी। उस समय उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।
भाजपा पर साधा निशाना, राम मंदिर पर बोले राहुल
दरअसल बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक एक्स पोस्ट पर "राहुल ऑन फायर..." लिखकर समर्थन किया। इस वीडियो में राहुल गांधी अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में केवल अमीरों के आने का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अयोजन में कोई गरीब, कमजोर या बेरोजगार नहीं नजर आया। राहुल गांधी ने सीधे भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जनता से कहा कि ये टीम बनाकर आपका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Covishield : कोविशील्ड से हुई मौत का मुआवजा देने की मांग, वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
जानिये क्या बोले थे फवाद चौधरी
पाकिस्तान के पूर्व विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि “हमने हिंदुस्तान को घुस के मारा, पुलवामा में हमारी सफलता, इमरान खान के नेतृत्व में इस देश की सफलता है। आप और हम सभी उस सफलता का हिस्सा हैं। फवाद चौधरी ने ये बता एक बहस के दौरान नेशनल असेंबली में कही थी।
यह भी पढ़ें : सलमान खान गोलीकांड के आरोपी अनुज थापन ने किया सुसाइड, इलाज के दौरान मौत