Crime News: मुंबई के साकीनाका इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार टैक्सी ड्राइवरों ने अपने ही साथी को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

Crime News: मुंबई के साकीनाका इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां मामूली बात पर चार टैक्सी ड्राइवरों ने अपने ही साथी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले पांच टैक्सी ड्राइवर मुंबई में साथ रहते थे और रोज की तरह बारी-बारी से सभी के लिए खाना लाते थे। सोमवार को जावेद खान की बारी थी, लेकिन वह खाना नहीं लाया। इसी बात पर उसका अपने साथियों शबाज खान, उसके पिता और दो चाचाओं से झगड़ा हो गया।

जावेद के सिर पर किया जोरदार वार

झगड़ा बढ़ने पर किसी एक ने कमरे में रखा बांस उठाकर जावेद के सिर पर जोरदार वार किया, जिसके बाद बाकी तीनों ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से जावेद की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद चारों आरोपी अपनी टैक्सी लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: "तुम्हारे लिए मैंने उसे मार दिया..." पत्नी की हत्या के बाद बेंगलुरु के डॉक्टर ने कई महिलाओं को भेजा एक जैसा मैसेज

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला कि सभी आरोपी एक ही परिवार और गांव के हैं। पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है। इस दर्दनाक वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी है और लोग इसे महज “खाना न लाने” पर हुई हत्या बताकर स्तब्ध हैं।