सार
Asianet News से इंटरव्यू में पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी और कांग्रेस के कई राज खोले। उन्होंने कहा कि राहुल विदेश जाकर खराब साख वाले उद्योगपतियों से मिलते हैं।
नई दिल्ली। Asianet News से बातचीत में गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी और कांग्रेस से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने राहुल गांधी की जमकर आलोचना की और बताया कि राहुल उद्योगपतियों से विदेश में मिलते हैं।
गुलाम नबी आजाद ने कहा, "मुझे सब बात पता है। राहुल को मुझे सारी बात बताने के लिए विवश नहीं करना चाहिए। Asianet news संवाद कार्यक्रम में एशियानेट के रेजिडेंट एडिटर प्रशांत रघुवंशम से बातचीत में गुलाम नबी ने कहा कि गांधी परिवार का सम्मान करता हूं, इसके चलते नहीं बोलता। राहुल को कोई गुमराह नहीं कर रहा है। वह खुद ऐसा कर रहे हैं।
गुलाम नबी ने बताया कि राहुल गांधी विदेश यात्राओं के दौरान खराब साख वाले कारोबारियों से मिलते हैं। मैं सब जानता हूं। उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्य से अयोग्यता पर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों के लिए पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया। गुलाम नबी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने से एक मच्छर भी नहीं रोया।
गुलाम नबी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अनिल एंटनी बीजेपी में चले गए हैं। उन्होंने कहा, "G23 नेताओं ने 2024 के चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने का वादा किया था, लेकिन मैं तब तक इंतजार नहीं करना चाहता था।" पूरा इंटरव्यू थोड़ी देर में Asianet news पर प्रसारित किया जाएगा।