सार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, कश्मीर से धारा 370 35 ए हटाया था...उस्तरा नहीं। 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2 जी इंटरनेट सर्विसेज के बहाल होने के बाद उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर वायरल हुई थी। 

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, कश्मीर से धारा 370 35 ए हटाया था...उस्तरा नहीं। 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2 जी इंटरनेट सर्विसेज के बहाल होने के बाद उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी वाली तस्वीर वायरल हुई थी। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भी उमर अब्दुल्ला की तस्वीर शेयर कर अफसोस जताया था। उमर अब्दुल्ला अभी श्रीनगर के हरि निवास में पुलिस की हिरासत में रखे गए हैं।

"यह कब खत्म होगा?"
ममता बनर्जी ने उमर की तस्वीर ट्वीट कर लिखा था, मैं  इस तस्वीर में उमर को पहचान नहीं सकी। दुख हो रहा है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह हमारे लोकतांत्रिक देश में हो रहा है। यह कब खत्म होगा? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी के ट्वीट पर ही री-ट्वीट कर कहा कि कश्मीर से धारा 370 35 ए हटाया था...उस्तरा नहीं।

25 जनवरी को 2 जी इंटरनेट सर्विस खोली गई
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2 जी इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई। इसके बाद ही राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  

5 अगस्त को हटी थी धारा 370
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को हटाया गया। तब से वहां सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। राज्य के बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया और इंटरनेट सेवाओं को बंद क दिया।