सार

गोवा पुलिस ने चॉकलेट और कॉफ़ी के पैकेट में छिपाकर रखे गए 43 करोड़ रुपये कीमत के 4 किलो से ज़्यादा कोकीन बरामद किया है। तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनके अंतरराष्ट्रीय संबंध होने का शक है।

पणजी: कल गोवा के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग ज़ब्ती हुई। चॉकलेट और कॉफ़ी के पैकेट में छिपाकर रखे गए 43 करोड़ रुपये कीमत के 4 किलो से ज़्यादा कोकीन पुलिस ने बरामद किया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके अंतरराष्ट्रीय संबंध होने का शक है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा पुलिस और क्राइम ब्रांच को ड्रग्स ज़ब्ती पर बधाई दी। 

पति, पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को इस मामले में गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि साउथ गोवा के चिकालिम से इन्हें कोकीन के साथ गिरफ़्तार किया गया। क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि 43.2 करोड़ रुपये कीमत के ड्रग्स रखने की गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। 

उन्होंने बताया कि 32 चॉकलेट और कॉफ़ी के पैकेट में 4.32 किलोग्राम कोकीन छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने किसी केंद्र से ड्रग्स ख़रीदा था। उसका पति और एक अन्य व्यक्ति इसमें शामिल हैं। इस केंद्र के बारे में भी जाँच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने हाल ही में थाईलैंड की यात्रा की थी, और इस मामले में अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जाँच की जा रही है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पहले भी देह व्यापार के मामले में तीन महीने की जेल की सज़ा काट चुकी है, और उसके पति का भी आपराधिक इतिहास है।