बेलगावी के रायबाग में एक दादा ने अपने 3 साल के पोते को बार में शराब पिलाई। घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने गुस्सा जताते हुए व्यक्ति और बार पर कार्रवाई की मांग की है।

चिक्कोडी (कर्नाटक): बेलगावी जिले के रायबाग कस्बे के एक बार में एक दादा ने अपने तीन साल के पोते को शराब पिलाई। बच्चे के सामने खुद तो शराब पी ही, साथ ही मासूम पोते को भी इसका स्वाद चखाने पर लोगों ने बुजुर्ग के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। शनिवार की रात, एक शख्स अपने तीन साल के पोते के साथ रायबाग कस्बे के एक बार में आया, उसके सामने खुद भी पी और बच्चे को भी शराब पिलाई। उस वक्त, स्थानीय लोगों ने मना भी किया, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और खुद गिलास में शराब डालकर दे दी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे लोगों में भारी गुस्सा है। जनता ने बार और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या आबकारी और महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं?