Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। राजस्थान, बिहार, यूपी समेत कई जगहों पर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। 

Weather Update: देश की राजधानी समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। फिलहाल कई राज्यों में बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर एनसीआर में अगले 24 घंटे में बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है।

अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। नीचे दी गई रिपोर्ट में आप जान सकते हैं कि कहां कैसा रहेगा मौसम।

इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर जैसलमेर, सिरोही, पाली, उदयपुर और प्रतापगढ़ में बारिश के साथ तेज़ आंधी की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़ और कोटा में भी तेज़ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बूंदी, टोंक, अजमेर, राजसमंद और भीलवाड़ा में हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बिहार के 5 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP में कहां की रहने वाली है कर्नल सोफिया कुरैशी? ऑपरेशन सिंदूर की हीरोइन

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने यूपी के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है। पूर्वांचल के गाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गोरखपुर, कुशीनगर, हमीरपुर, महोबा, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में भी तेज़ बारिश की संभावना है। जलौन, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं।

इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और झांसी में भी बारिश का अनुमान है।

इन राज्यों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।