सार

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा हो गया है। यहां हुए एक हेलीकाप्टर क्रैश में दो पायलटों के मारे जाने की सूचना है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार शाम एक हवाईअड्डे पर एक हेलीकॉप्टर (Chhattisgarh Helicopter crash) के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत (two Pilots dead) हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा (Captain Gopal Krishna Panda) और कैप्टन एपी श्रीवास्तव (Captain AP Srivastava) की मौत हो गई। जब पायलट हेलीकॉप्टर को उतारने की कोशिश कर रहे थे तभी हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। बोर्ड पर कोई यात्री नहीं थे। राज्य सरकार ने बताया कि हादसा के सटीक वजहों का पता लगाने के लिए डीजीसीए (DGCA) व छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम का गठन (Technical Team) कर दिया गया है। जांच टीम, हादसा की विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना रायपुर के माणा थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर उड़ान अभ्यास के दौरान हुई। 

जांच टीम गठित

एयरपोर्ट पर अभ्यास के दौरान हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है। क्रैश के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए सिविल एविएशन डायरेक्टरेट (डीजीसीए) और छत्तीसगढ़ सरकार ने एक टेक्निकल टीम का गठन किया है। संयुक्त तकनीकी टीम इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के साथ उस पर विस्तृत रिपोर्ट देंगी। 

छत्तीसगढ़ के सीएम ने हादसे पर दु:ख जताया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और पायलटों को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि रायपुर में हवाई अड्डे पर राजकीय हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। इस दुखद दुर्घटना में, हमारे दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई। भगवान उनके परिवार के सदस्यों को शक्ति और इस दुख की घड़ी में दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। 

यह भी पढ़ें:

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग, यूपी में सबसे अधिक सीट खाली, जानिए किस राज्य में कितनी सीटें

गोवा में तैराकी कर रही 12 वर्षीय रूसी लड़की से अटेंडेंट ने स्वीमिंग पुल फिर कमरे में किया रेप