सार
आशा देवी ने कहा कि, मैं इस एनकाउंटर से बहुत-बहुत खुश हूं, पुलिस ने वाकई एक बहुत अच्छा काम किया है, और मैं इस एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कोर्रवाई न किए जाने की मांग करती हूं।"
नई दिल्ली. हैदराबाद लेडी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है। इस पर दिल्ली में हुए वीभत्स गैंगरेप की पीड़िता निर्भया की मां ने खुशी जताई है, आशा देवी ने एनकाउंटर पर खुशी जताते हुए निर्भया के आरोपियों के लिए भी तुरंत फांसी दिए जाने की मांग की है।
निर्भया की मां आशा देवी ने इस एनकाउंटर को पूरा जायज बताया। उन्होंने कहा कि ये आरोपी उसी लायक थे, क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद पुलिस की दरियादिली की वह दाद देती हैं, उनका बहुत शुक्रिया करती हैं। ये आरोपी इसी लायक थे क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।’
7 साल से चक्कर काट रही हूं
आशा देवी ने कहा कि, मैं इस एनकाउंटर से बहुत-बहुत खुश हूं, पुलिस ने वाकई एक बहुत अच्छा काम किया है, और मैं इस एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कोर्रवाई न किए जाने की मांग करती हूं।" हालांकि मैं पिछले 7 साल से पुलिस और कोर्ट के चक्कर काट रही हूं, लेकिन न्याय नहीं मिला है इसलिए मेरी सरकार और देश के कानून से गुहार है कि इसी फैसले की तरह निर्भया के आरोपियों को भी जल्द फांसी पर लटकाया जाए।"
दिल्ली में चलती बस में हुआ था गैंगरेप
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 2012 में चलती बस में वीभत्स गैंगरेप किया गया था। उसके आरोपियों को फांसी की सज़ा हुई थी लेकिन अभी तक फांसी नहीं दी गई है। 16 दिसंबर को इस घटना को 7 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन अभी तक फांसी होनी बाकी है।