सार
केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा कि इंडी एलायंस के दो पार्टनर राहुल गांधी और पिनाराई विजयन ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Rajeev Chandrasekhar News. केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखन ने कहा कि इंडी एलायंस के दो पार्टनरों कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय राजनीति में तुष्टीकरण का खेल करने वाले दो बड़े नेता जो बेशर्मी ने एसडीपीआई, पीएफआई और हमास जैसे जहरीले संगठनों का समर्थन करते हैं, ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया है।
केंद्रीय मंत्री ने इंडी एलायंस पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इन नेताओं की तुष्टीकरण राजनीति की वजह से ही जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब और केरल तक कट्टरपंथियों ने खूनी खेला। हजारों निर्दोष लोग मारे गए। सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी जानें गंवाई। अब वही राजनेता धमकी दे रहे हैं क्योंकि हमने हमास के समर्थन का विरोध किया है।
KPCC ने डीजीपी को लिखा पत्र
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डिजिटल मीडिया सेल ने राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है। लेटर में कहा गया है कि दो नेता केरल में हेट कमेंट के द्वारा सांप्रदायिक सद्बाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आगे डिटेल दिया गया है कि केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर राजनैतिक एजेंडे के तहत हेट कमेंट कर रहे हैं, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। सांप्रदायिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंच सकता है।
अनिल एंटनी पर भी केस दर्ज करने की मांग
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी लेटर में दूसरे राजनेता बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनिल के एंटनी का भी नाम लिया गया गया है। लेटर में कहा गया है कि शांति प्रिय केरल राज्य में एंटनी फेक न्यूज सर्कुलेट करके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप लगाया गया है कि एंटनी ने पिछले दिनों यह गलत न्यूज फैलाई की केरल की बसों में बुर्का पहनकर यात्रा करने का फरमान जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें
'अगले 25 साल सबसे महत्वपूर्ण-हमें विकसित देश बनने से कोई नहीं रोक सकता'-PM Modi