सार
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत पर लगाए आरोपों से यू-टर्न ले लिया है। ट्रुडो ने कहा कि उन्होंने भारत को कोई ठोस सबूत नहीं दिए थे बल्कि सिर्फ खुफिया जानकारी साझा की थी।
India-Canada Row: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय डिप्लोमैट्स के शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि, बुधवार को वो अपनी ही बात से पलट गए। ट्रुडो ने कनाडा चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रही कमेटी के सामने कहा- भारत ने हमसे निज्जर की हत्या के सबूत मांगे थे। इस पर हमने कहा कि ये आपकी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ में है, आपको अपने स्तर पर देखना चाहिए कि उन्हें इस बारे में कितना मालूम है। उस समय हमने एक तरह से खुफिया जानकारी दी थी। इस संबंध में भारत सरकार को कोई ठोस सबूत मुहैया नहीं कराए थे। यही वजह है कि हमने कहा कि इस पर मिलकर काम करते हैं।
हम भारतीय राजनयिकों से पूछताछ करना चाहते थे
जस्टिन ट्रुडो ने आगे कहा- कनाडा में मोदी सरकार का विरोध करने वाले कनाडाई लोगों की जानकारी हाई लेवल पर भारत सरकार को दी गई और बाद में इस खुफिया जानकारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग जैसे क्रिमिनल ऑर्गनाइजेशन को दी गई, जिससे कनाडा में हमारे लोगों पर काफी खतरा मंडराया और हिंसा भी देखने को मिली। हम इस मामले में भारतीय राजनयिकयों से पूछताछ करना चाहते हैं लेकिन उनकी डिप्लोमैटिक इम्युनिटी की वजह से ऐसा करना संभव नहीं हुआ। यही वजह थी कि हमने उन्हें देश छोड़ने के लिए कहा।
विदेश मंत्रालय ने कहा- अपनी ही बात से पलटे जस्टिन ट्रुडो
बता दें कि कनाडा सरकार, खासकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के अपनी ही बात से पलटने के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- आज हमने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो से जो सुना है, वो केवल उसी बात की पुष्टि करता है, जो हम लगातार कहते आ रहे हैं। कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में हमें कोई भी सबूत नहीं दिया है। इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते भारत-कनाडा के संबंधों को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री ट्रुडो की है।
मैंने G20 में पीएम मोदी से बात कर जताई थी चिंता
जस्टिन ट्रुडो ने विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रही कमेटी के सामने अपनी बात रखते हुए आगे कहा- 2023 में दिल्ली में हुई G20 समिट खत्म होने के बाद मेरी भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई। मैंने उनसे निज्जर केस के बारे में बात करते हुए चिंता जताई और कहा कि इसमें भारतीय एजेंट्स शामिल हैं। इस पर उन्होंने कहा- कनाडा में ऐसे लोग हैं, जो भारत सरकार के विरुद्ध साजिशें रचते हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून, 2023 को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने इस हत्या के पीछे भारतीय एजेंट्स के शामिल होने की बात कही। भारत ने ट्रुडो के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए इसका खंडन किया। हालांकि, अक्टूबर 2024 में जस्टिन ट्रुडो ने एक बार फिर इस केस में भारतीय डिप्लोमैट्स का हाथ बताते हुए कहा कि हमें उनसे पूछताछ करना है। इस पर भारत ने अपने राजनयिक वापस बुलाते हुए उनके 6 राजनयिकों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया। साथ ही उन्हें 19 अक्टूबर की रात 12 बजे तक देश छोड़ने के लिए कहा है।
ये भी देखें:
भारत कनाडा विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ, जानें पूरी Timeline