Corona In India: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 4,302 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 276 नए मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
Corona In India: भारत में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। बीते कुछ दिनों से हर दिन एक्टिव केस की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 4 जून सुबह 8 बजे तक देश में कुल 4,302 कोरोना के एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में 276 नए एक्टिव केस सामने आए
पिछले 24 घंटे में 276 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और गुजरात से मिले हैं। उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए केस मिले हैं। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय बनती जा रही है।
यह भी पढ़ें: मोबाइल-चेन लूटे, नारियल तोड़ने वाला चाकू से मारा…लेकिन सोनम कहां है? शिलांग मर्डर केस में चौंकाने वाला मोड़
केरल में सबसे ज्यादा केस
अगर पूरे देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की बात करें तो केरल सबसे आगे है, जहां फिलहाल 1,373 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है, जहां 510 मरीजों का इलाज चल रहा है। गुजरात में 461, दिल्ली में 457 और पश्चिम बंगाल में 432 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। अब तक देशभर में कोरोना से कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में एक-एक व्यक्ति की जान गई है, जबकि महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है।
