सार

साढ़े चार साल बाद, भारत-चीन सेनाओं की वापसी के बाद पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और डेपसांग में भारतीय सेना ने फिर से गश्त शुरू कर दी है। दिवाली पर दोनों देशों के जवानों ने मिठाइयाँ भी बांटीं।

नई दिल्ली: साढ़े चार साल पहले भारत-चीन के बीच संघर्ष का गवाह रहे पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और डेपसांग में दोनों देशों की सेनाओं की वापसी के बाद भारतीय सेना ने फिर से गश्त शुरू कर दी है। सेना के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार से डेमचोक में भारतीय जवानों ने गश्त शुरू कर दी है और डेपसांग में भी जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

2020 में भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर संघर्ष हुआ था। दोनों देशों ने बड़ी संख्या में सेना तैनात कर दी थी। साढ़े चार साल की लगातार बातचीत के बाद, उन्होंने अपनी सेना वापस बुलाने का फैसला किया। अब सैनिकों की वापसी पूरी हो चुकी है और 2020 से पहले की तरह गश्त शुरू हो गई है।

 

दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार के संकेत के तौर पर, गुरुवार को दिवाली के मौके पर भारत-चीन के जवानों ने सीमा के कई इलाकों में मिठाइयाँ बांटीं। जून 2020 में, दोनों देशों के बीच संघर्ष चरम पर पहुँच गया और दोनों पक्षों के सैनिक आपस में भिड़ गए। यह दोनों देशों के इतिहास में सबसे बड़ा संघर्ष बन गया, जिससे सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।